अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. ये सीरीज ऐसी है, जिसके बारे में हमारे देश के और जिंदगी के उस हिस्से को कुछ लोग देखते हैं, कुछ जीते हैं, लेकिन इसके बारे में जानते लगभग सभी हैं. इसी वेब सीरीज का एक किरदार हथौड़ा त्यागी जिसे अभिषेक बनर्जी ने निभाया है काफी सुर्खियां बटोर रहा है. आइए इस स्टीरी में जानते हैं अभिषेक बनर्जी की जिंदगी के बारे में.


अभिषेक बनर्जी अपने स्कूल के दिनों में काफी शर्मीले थे, वो किसी से बात नहीं करते थे. साथ ही उनके पिता का नौकरी के सिलसिले में तबादला होता रहता था तो वो एकशहर से दूसरे शहर अपना घर बदलते रहते थे, तो ज्यादा दोस्त भी नहीं बना पाए. पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे तो अभिषेक ने सोचा कि क्यों ना कुछ अलग किया जाए, कुछ ऐसा की लोगों के बीच पहचान भी मिले और पढ़ना भी ना पड़े.



एक बार अभिषेक बनर्जी के स्कूल में राम-लीला का शो किया जाना था, जिसमें टीचर ने उन्हें राम का किरदार दे दिया, उस प्ले को करने के बाद उन्हें अपने स्कूल में पहचान मिली, टीचर भी बात करने लगे, तब उन्हे अहसास हुआ कि शायद एक्टिंग उनके अंदर पहले से ही है, उन्हे लगा कि उन्हें और एक्टिंग करनी चाहिए. अभिषेक ने उस छोटी सी उम्र में उन्होंने सोच लिया कि उन्हें एक एक्टर बनना है, लेकिन घर पर बिना मां-बाप को बताए, क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि अभिषेक पढ़ लिखकर कुछ बन जाएं. पिता के डर से उन्होंने दसवीं क्लॉस में कंप्यूटर साइंस ली, जो उन्हें कभी समझ नहीं आई, क्योंकि उनका मन तो एक्टिंग में लग चुका था.


फिर एक बार स्कूल की स्टेज पर जब वो खड़े थे तो उनकी एक टीचर ने कह दिया कि अभिषेक ‘तुम सिर्फ यही करो क्योंकि पंढ़ाई तुम्हारे बस की बात नहीं है’ और वही बात अभिषेक के दिल में हमेशा के लिए घर कर गई. इसी के चलते उन्होंने दिल्ली के ‘किरोड़ीमल कॉलेज’ में एडमिशन ले लिया, जहां उन्होंने थिएटर शुरू किया. फिर कुछ साल बाद थोड़े पैसे जमा करके वो मुंबई रवाना हुए, वहां पहुंचकर उन्हें सबसे पहले फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई’ में काम करने का मौका मिला. उस फिल्म में काम करने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि इंडस्ट्री में आकर अपना नाम करना इतना आसान नहीं होगा. इस बारे में बात करते हुए अभिषेक ने एक चैट शो के दैरान बताया कि-‘ मैं भाग्यशाली था जो मेरा काम पहली ही फिल्म में डायरेक्टर मिलन लुथरिया को पसंद आया और उन्होंने मुझे कास्टिंग डायरेक्टर का जॉब ऑफर किया ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए.


इस फिल्म के बाद वो एक्टर से कास्टिंग डायरेक्टर बन गए, जिसके बाद अभिषेक ने अपने दोस्त अनमोल के साथ मिलकर एक कास्टिंग कंपनी खोली, जिसमें उन्होंने बहुत सी फिल्मों की कास्टिंग का काम किया जिसमें ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘टॉयलेट एक प्रेम’ कथा जैसी फिल्में भी शामिल है. इन सब के बाद अभिषेक को अहसास हुआ कि वो बनने तो एक्टर आए थे, एक्टिंग कब करेंगे?.. जिसके बाद उन्होंने ‘अज्जी’ नाम की डार्क फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाकर हर किसी को हैरान कर दिया. इस फिल्म के बाद वो राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘स्त्री’ में भी दिखाई दिए और अब वो पाताल लोक में हथौड़ा त्यागी का किरदार निभाकर सबका दिल जीत चुके हैं.