Padma Awards 2020: पद्म श्री मिलने पर अदनान सामी ने किया सरकार का शुक्रिया, कहा- 34 साल के करियर में सबसे खास पल
गायक और संगीतकार अदनान सामी का बहुत छोटी सी उम्र से ही संगीत के साथ नाता जुड़ गया था. वह पियानो के माध्यम से अपने संगीता का जादू बुनता बखूबी जानते हैं और वास्तव में दुनिया के सबसे तेज पियानो बजाने वालो में से एक है.
![Padma Awards 2020: पद्म श्री मिलने पर अदनान सामी ने किया सरकार का शुक्रिया, कहा- 34 साल के करियर में सबसे खास पल Padma Awards 2020: Adnan Sami thanked the government for receiving the Padma Shri, said - the most special moment in the career of 34 years Padma Awards 2020: पद्म श्री मिलने पर अदनान सामी ने किया सरकार का शुक्रिया, कहा- 34 साल के करियर में सबसे खास पल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/26133730/EPJOc4bUYAA1Cz2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कला के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार जैसे उच्च सम्मान से सम्मानित किए जाने के बाद शनिवार को गायक अदनाम सामी ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सामी ने अपने 34 साल के संगीतमय सफर में इस पल को सबसे खास पल बताया. इस वर्ष मार्च या अप्रैल के दौरान आयोजित किए जाने वाले समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्वारा उन्हें पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
गायक और संगीतकार अदनान सामी का बहुत छोटी सी उम्र से ही संगीत के साथ नाता जुड़ गया था. वह पियानो के माध्यम से अपने संगीता का जादू बुनता बखूबी जानते हैं और वास्तव में दुनिया के सबसे तेज पियानो बजाने वालो में से एक है.
The greatest moment for any Artiste is to be appreciated & recognised by his/her government. I am overwhelmed with infinite gratitude for being honoured with the ‘Padma Shri’ by the Government of India. It has been a 34 years musical journey.. ‘Bohot Shukriya’!!????#PadmaAwards
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 25, 2020
पद्म श्री पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद अदनान सामी ने लिखा, ''किसी भी कलाकार के लिए सबसे बड़ा पल तब होता है जब उसकी सरकार द्वारा उसके कला को सराहा और पहचाना जाना जाए. मैं भारत सरकार द्वारा 'पद्म श्री' से सम्मानित किए जाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं. यह 34 साल की संगीतमय यात्रा रही है. बहुत शुक्रिया.''
करण जौहर, एकता कपूर, कंगना रनौत को भी मिला पद्मश्री सम्मान
फिल्म निर्माताओं करण जौहर और एकता कपूर और अभिनेत्री कंगना रनौत को भी पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. गायकों सुरेश वाडकर के साथ-साथ ही टीवी अभिनेत्री सरिता जोशी को भी देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान के लिए चुना गया है.
इस वर्ष कुल 118 जानीमानी हस्तियों को पद्मश्री के लिए चुना गया है जो कला, साहित्य और शिक्षा, औषधि, व्यापार और उद्योग, खेल, सार्वजनिक जीवन, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों से जुड़े हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)