ऋषि कपूर के साथ राज कपूर की 'प्रेम रोग' सहित कई फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी को इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है कि ऋषि कपूर अब नहीं रहे. पद्मिनी ने कहा, "मैं पूरी तरह से हैरान हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में सक्षम हूं. यह मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है, और मैं अभी असहाय और कमजोर महसूस कर रही हूं. मैं कुछ भी करने में सक्षम नहीं हूं या यहां तक कि बाहर जाने के लिए भी मदद की जरूरत पड़ रही है. मैं उन्हें नहीं देख सकती, उनका अंतिम संस्कार होता नहीं देख सकती. मैं कुछ नहीं कर सकती, सिवाय घर पर बैठ कर उनके और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने के."
पद्मिनी ने कहा, "उनके जैसा कलाकार, उनके जैसा अभिनेता, एक अच्छा इंसान पाना मुश्किल है. ऋषि कपूर के बाद इंडस्ट्री खामोश हो जाएगी. जिस तरह से वह सोशल मीडिया पर आते थे, चीजों के बारे में ट्वीट करते थे, टेलीविजन पर आते थे, उनकी उपस्थिति हमेशा महसूस की जाएगी. अब इंडस्ट्री लंबे समय तक खामोश रहेगी. मैं खालीपन महसूस कर रही हूं."
आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को मुंबई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में निधन हो गया है. ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर का इलाज करा रहे थे. 67 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि कपूर का जन्म: 4 सितंबर, 1952 में हुआ था. ऋषि कपूर एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता, फ़िल्म निर्माता और निर्देशक भी थे.
ऋषि कपूर के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और देश भर की जनता शोक में हैं. अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले ट्वीट के जरिए ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी थी.