Khesari Lal Yadav & Priyanka Singh Hit Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नाम सुनते ही उनके गाने इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं. खेसारी लाल यादव भोजपुरी जगत का नामी चेहरा बन गए हैं जो अब केवल भोजपुरी सिनेमा का हिस्सा नहीं रहा. खेसारी छोटे पर्दे पर भी खूब धूम मचाते नजर आते हैं. खेसारी लाल यादव यूट्यूब पर हमेशा छाए रहते हैं. उनके नए से नए गाने हो या पुराने से पुराना गाना हो दोनों ही फैंस के दिलों पर राज करते दिखाई देते हैं. खेसारी लाल यादव असल जिंदगी में जितने शर्मीले हैं उतने ही रोमांटिक वो सिनेमाई पर्दे पर नजर आते हैं. उनके दीवाने दिल के चर्चे फैंस के दिलों को हमेशा धड़काने में कामयाब रहे हैं. इन दिनों खेसारी लाल यादव का एक गाना सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव आयुषी तिवारी के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.


आयुषी तिवारी की पतली कमर पर फिदा हो बैठे खेसारी लाल यादव का दिल बैठा जा रहा है. वह अपनी तिरछी निगाहों से आयुषी तिवारी को निहारते नजर आ रहे हैं, और स्टेज पर उनके साथ ठुमके लगाते भी दिखाई दे रहे हैं. आयुषी तिवारी के साथ खेसारी लाल यादव की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही है. इस केमिस्ट्री को देखने के बाद फैंस इस जोड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे.



इस गाने का टाइटल पागल बनाइबे (Pagal Banaibe) रखा गया है. यह गाना 3 साल पहले ज़ी म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. इस गाने पर 320 मिलियन व्यूज देखने को मिल रहे हैं. यह आंकड़ा दिन पर दिन और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव ने प्रियंका सिंह के साथ सुरों का जादू चलाया है.


Ranbir Kapoor Arjun Bijlani: क्लासमेट रहे हैं रणबीर कपूर और अर्जुन बिजलानी, 'शमशेरा' एक्टर ने किया खुलासा, दिल छू लेगा वीडियो


Khatron Ke Khiladi 12: स्टंट के दौरान शिवांगी जोशी और अनेरी वजानी को लगे जोरदार करेंट के झटके और फिर...