फिल्ममेकर और सीबीएफसी के पूर्व प्रमुख रहे पहलाज निहलानी पिछले 28 दिनों से मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती थे और अब वह डिस्चार्ज हो गए हैं. उन्होंने बताया कि वह अस्पताल में सीक्रेट तरीके से भर्ती और परिवार के बाहर सिर्फ शत्रुघ्न सिन्हा ही उनके भर्ती होने के बारे में जानते थे. 


अस्पताल में भर्ती होने की अपनी समस्याओं के बारे में बताते हुए, पहलाज निहलानी ने कहा, "अचानक, एक रात लगभग 3 बजे, मुझे थोड़ी बेचैनी हुई और बहुत खून की उल्टी हुई. मुझे अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई. यह फूड पोइजनिंग का मामला था लेकिन यह एक आपात स्थिति थी- और शुरू में, मुझे लगभग 5-6 दिनों तक आईसीयू में रखा गया था."


तबीयत में नहीं हो रहा था सुधार


पहलाज  निहलानी ने आगे कहा, "मैंने सोचा था कि आईसीयू से बाहर होने के बाद मैं दो या तीन दिनों में घर जाऊंगा. लेकिन मेरा टेंपरेचर सबसे लंबे समय तक नीचे नहीं गया, मुझे बुखार हो रहा था और पेट में बहुत दर्द हो रहा था. शाम तक, बीमारी बढ़ जाती थी और यह चिंता का विषय बन गया था."


शत्रुघ्न सिन्हा मिलने आए


पहलाज  निहलानी ने यह भी कहा कि उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर को गुप्त रखने का यह एक सोचा-समझा फैसला था. उन्होंने कहा, "शत्रु (शत्रुघ्न सिन्हा) हाल ही में मुझसे अस्पताल में मिले थे. हमने इसे काफी हद तक निजी रखा था."


गोविंदा से साथ आखिरी बार किया काम


पहलाज निहलानी ने आखिरी बार गोविंदा स्टारर 'रंगीला राजा' को प्रोड्यूस किया था, जोकि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और क्रिटिक्स ने भी फिल्म की काफी आलोचना की. साल 1986 में पहलाज निहलानी की फिल्म 'इल्जाम' से गोविंदा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.


ये भी पढ़ें-


एक्टर पर्ल वी पुरी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में, पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप


Jackie Shroff की पत्नी Ayesha Shroff शाही खानदान से रखती थीं ताल्लुक, ऐसी थी उनकी लव स्टोरी