'रामायण' की लोकप्रियता से प्रभावित हुए PAK पीएम इमरान खान, लोगों से की इस्लामिक शो देखने की अपील
देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' को टीवी पर फिर से प्रसारित किया जा रहा है. अब पाक पीएम ने भी भारत के इस कदम की कॉपी की है.
!['रामायण' की लोकप्रियता से प्रभावित हुए PAK पीएम इमरान खान, लोगों से की इस्लामिक शो देखने की अपील pak pm Imran Khan impressed by the popularity of Ramayan appealed to Pakistan people to watch Islamic shows 'रामायण' की लोकप्रियता से प्रभावित हुए PAK पीएम इमरान खान, लोगों से की इस्लामिक शो देखने की अपील](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/30001855/WhatsApp-Image-2020-04-29-at-17.29.33.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में इस वक्त लॉकडाउन है. ऐसे में दूरदर्शन पर फेमस टीवी सीरियल 'रामायण' को फिर से प्रसारित किया जा रहा है. जिसे दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. इस समय इससे जुड़े किस्से और कलाकार खूब चर्चा में है. बता दें कि लॉकडाउन लागू करने के साथ सरकार ने 'रामायण' के दोबारा प्रसारण की जानकारी दी थी. अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी ने भी अपने देश में धार्मिक सीरीयल देखने की अपील की है.
पाक पीएम ने अपनी आवाम से एक खास सीरियल देखने की अपील की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा शेयर किए गए एक ट्वीट में पाक पीएम इमरान खान लोगों से रमजान के पाक महीने में 'Dirlis: Ertugrul' सीरीज़ देखने का आग्रह करते नजर आ रहे हैं. यह एक फेमस तुर्किश सीरीज है. जिसे पीटीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. पाक पीएम वीडियो में कहते नजर आ रहे है कि, ''यह सीरीज हमारे युवाओं को इस्लामी इतिहास और नैतिकता के बारे में सिखाने में मदद करेगी.'' इस सीरीज को तुर्की का 'गेम ऑफ थ्रोन्स' भी कहा जाता है.
पाक पीएम इमरान खान ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस महामारी की तीव्रता उतनी गंभीर नहीं है, जितनी दुनिया के अन्य हिस्सों में देखने को मिल रही है. इमरान खान ने लोगों से आग्रह कर कहा कि जानलेवा वायरस को देश भर में फैलने से रोकने का सबसे असरदार तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है. लोगों को चाहिए कि वह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें.
बता दें कि दूरदर्शन पर 'रामायण', 'महाभारत', 'शक्तिमान', 'चाणक्य', 'देख भाई देख' 'साराभाई वर्सेज साराभाई' और 'सर्कस' जैसे शोज की वापसी हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:
इरफान खान के असामयिक निधन पर बॉलीवुड के छलके आंसू, कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
इरफान की आखिरी फिल्म में बेटी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ने कहा- आप 'फाइटर' थे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)