अब पाकिस्तानी अदाकारा महविश हयात का एर्दुग्रूल पर आया दिल, बताया हॉट
एर्दुग्रूल के एक कलाकार पर पाकिस्तान की एक अदाकारा का दिल आ गया है.महविश हयात ने Engin Altan Düzyatan को शानदार अभिनेता बताया है.
पाकिस्तान में टेलीविजन पर दिखाया जा रहा तुर्की शो का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. 13 वीं शताब्दी के दौरान मुसलमानों के इतिहास पर बनाए गए गाजी एर्दुग्रूल वेब सीरिज को पसंद करने वाले खुद प्रधानमंत्री इमरान खान हैं. इमरान खान के बाद इस कड़ी में एक और हस्ती का नाम जुड़ गया है. पाकिस्तानी अदाकारा महविश हयात ने एर्दुग्रूल का किरदार निभाने वाले Engin Altan Düzyatan को शानदार और हॉट बताया है.
एर्दुग्रूल के कलाकार को अभिनेत्री ने बताया शानदार
तुर्की ड्रामे के एक कलाकार ने पाकिस्तान की अभिनेत्री का दिल जीत लिया है. अभिनेत्री महविश हयात ने Engin Altan Düzyatan की तुलना Leonardo Di Caprio से की है. अदाकारा महविश हयात ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर लिखा, “मुझे नहीं मालूम आखिर शोर क्यों है बरपा ? एक बात तय है एर्दुग्रूल जिस मकसद के लिए बनाया गया है उसमें कामयाब है. शैक्षणिक ड्रामा सीरिज का ऐतिहासिक असर और नैतिक सबक है. मेरा मानना है कि Engin Altan Düzyatan खूबसूरत हैं.” उनकी तुलना Leonardo Di Caprio से थोड़ी बहुत की जा सकती है."
पाकिस्तान में वेब सीरिज रिकॉर्ड बनाने की कगार परI don’t know what the fuss is all abt? At the end of the day lets accept Dirilis #Ertugrul for wht it is; an educational drama series which has historical significance & gr8 moral lessons.I think Engin Altan Düzyatan is pretty hot. A bit like Leonardo Di Caprio no?#crushupdated♥
— Mehwish Hayat TI (@MehwishHayat) May 18, 2020
पाकिस्तान में गाजी वेब सीरिज एर्दुग्रूल यूट्यूब पर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की कगार पर है. इसकी लोकप्रियता हर वर्ग के लोगों में जबरदस्त तरीके से देखी जा रही है. पाकिस्तान टेलीविजन (Ptv) पर प्रसारित होने के बाद धारावाहिक के यूट्यूब चैनल ने 1 मिलियन ग्राहकों को पार कर लिया है. कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री इमरान खान खुद इसे देखने की वकालत कर चुके हैं.
कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी को बताया अब तक का सबसे कमजोर PM तो अनुपम खेर ने दिया ये जवाब
भारत-नेपाल सीमा विवाद के बीच मनीषा कोइराला ने किया नेपाल के नक्शे का समर्थन