पाकिस्तान में टेलीविजन पर दिखाया जा रहा तुर्की शो का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. 13 वीं शताब्दी के दौरान मुसलमानों के इतिहास पर बनाए गए गाजी एर्दुग्रूल वेब सीरिज को पसंद करने वाले खुद प्रधानमंत्री इमरान खान हैं. इमरान खान के बाद इस कड़ी में एक और हस्ती का नाम जुड़ गया है. पाकिस्तानी अदाकारा महविश हयात ने एर्दुग्रूल का किरदार निभाने वाले Engin Altan Düzyatan को शानदार और हॉट बताया है.
एर्दुग्रूल के कलाकार को अभिनेत्री ने बताया शानदार
तुर्की ड्रामे के एक कलाकार ने पाकिस्तान की अभिनेत्री का दिल जीत लिया है. अभिनेत्री महविश हयात ने Engin Altan Düzyatan की तुलना Leonardo Di Caprio से की है. अदाकारा महविश हयात ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर लिखा, “मुझे नहीं मालूम आखिर शोर क्यों है बरपा ? एक बात तय है एर्दुग्रूल जिस मकसद के लिए बनाया गया है उसमें कामयाब है. शैक्षणिक ड्रामा सीरिज का ऐतिहासिक असर और नैतिक सबक है. मेरा मानना है कि Engin Altan Düzyatan खूबसूरत हैं.” उनकी तुलना Leonardo Di Caprio से थोड़ी बहुत की जा सकती है."
पाकिस्तान में वेब सीरिज रिकॉर्ड बनाने की कगार पर
पाकिस्तान में गाजी वेब सीरिज एर्दुग्रूल यूट्यूब पर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की कगार पर है. इसकी लोकप्रियता हर वर्ग के लोगों में जबरदस्त तरीके से देखी जा रही है. पाकिस्तान टेलीविजन (Ptv) पर प्रसारित होने के बाद धारावाहिक के यूट्यूब चैनल ने 1 मिलियन ग्राहकों को पार कर लिया है. कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री इमरान खान खुद इसे देखने की वकालत कर चुके हैं.
कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी को बताया अब तक का सबसे कमजोर PM तो अनुपम खेर ने दिया ये जवाब
भारत-नेपाल सीमा विवाद के बीच मनीषा कोइराला ने किया नेपाल के नक्शे का समर्थन