Umer Sharif Death: पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन, Kapil Sharma ने जताया दुख
Kapil Sharma Tweet on Umer Sharif: उमर शरीफ (Umer Sharif) काफी समय से बीमार थे. 2020 में उनकी बाईपास सर्जरी के बाद उन्हें एमनेसिया हो गया था और उनका स्वास्थ्य भी लगातार गिरता जा रहा था.
Kapil Sharma Tweet on Umer Sharif: 66 साल की उम्र में पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ (Umer Sharif) का निधन हो गया है. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई उनकी मौत पर दुख जाहिर कर रहा है. अब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है. जिसमे उन्होंने लिखा, 'अलविदा लीजेंड. आपकी आत्मा को शांति मिले.' आपको बता दें कि लंबी बीमारी के बाद उमर शरीफ का निधन हुआ है.
Alvida legend 🙏may your soul Rest In Peace 🙏🙏🙏 #UmerShareef pic.twitter.com/ks4vS4rdL0
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) October 2, 2021
उमर शरीफ काफी समय से बीमार थे. 2020 में उनकी बाईपास सर्जरी के बाद उन्हें एमनेसिया हो गया था और उनका स्वास्थ्य भी लगातार गिरता जा रहा था. लिहाजा एयर एंबुलेंस ने उन्हें अमेरिका ले जाने के लिए 28 सिंतबर को उड़ान भरी लेकिन उनकी तबीयत रास्ते में ही खराब हो गई, जिसके चलते उमर शरीफ के प्लेन को जर्मनी में ही उतारना पड़ा और वहीं उनका इलाज चल रहा था. लेकिन उनकी तबीयत सुधरने की बजाय ज्यादा बिगड़ती गई और उन्होंने अंतिम सांस ली.
अगस्त में आया था हार्ट अटैक
कहा ये भी जा रहा है कि उन्हें अगस्त के महीने में हार्ट अटैक भी आया था लेकिन तब समय रहते उन्हें बचा लिया गया. इसके अलावा उनकी दो बाईपास सर्जरी भी हो चुकी थी. जिसके कारण उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है. पाकिस्तान के साथ-साथ दुनियाभर में उमर शरीफ की पहचान एक बेहतरीन कॉमेडियन, अभिनेता और निर्माता के तौर पर थी. कॉमेडी के लेवल को वो एक पायदान ऊपर लेकर गए थे. यही कारण था कि दुनियाभर में उन्हें प्यार और सम्मान मिला. आज उनके जाने के बाद दुनियाभर के कॉमेडियन उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं.
ये भी पढे़ंः मनोरंजन Splitsvilla 13 Winner: Jay Dudhane और Aditi Rajput बने विनर, जानें कौन रहा रनरअप?
ये भी पढ़ेंः Samantha और Naga Chaitanya ने की अपने तलाक की अनाउंसमेंट, सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखी दिल की बात