पाकिस्तान में तुर्की की सीरीज़ 'एर्तुग्रुल गाज़ी' के दीवाने हुए लोग, अब फैंस ने उठाया अनोखा कदम
पाकिस्तान में तुर्की की सीरीज एर्तुग्रुल के प्रति दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रशंसकों ने अपनी मुहब्बत जाहिर करने के लिए एर्तुग्रुल गाजी की प्रतिमा स्थापित की है.
![पाकिस्तान में तुर्की की सीरीज़ 'एर्तुग्रुल गाज़ी' के दीवाने हुए लोग, अब फैंस ने उठाया अनोखा कदम Pakistan: Fans of Turkey drama Ertugrul placed statue of Ertugrul Ghazi in Lahore पाकिस्तान में तुर्की की सीरीज़ 'एर्तुग्रुल गाज़ी' के दीवाने हुए लोग, अब फैंस ने उठाया अनोखा कदम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/10045156/ertugrul.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पाकिस्तान में तुर्की की सीरीज एर्तुग्रुल गाज़ी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. टीवी और सोशल मीडिया पर शो की लोकप्रियता के बाद अब उसमें एक कड़ी और जुड़ गई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो ने लोगों को कैसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
दरअसल लाहौर की एक सोसायटी में रहने वाले लोगों ने शो के प्रति अपनी मुहब्बत का सबूत देने के लिए अनोखी तरकीब ढूंढ निकाली. उन्होंने एर्तुग्रुल गाजी की प्रतिमा स्थापित कर दी है. जिस जगह प्रतिमा स्थापित की गई है उसका नाम ‘एर्तुग्रुल चौक’ रखा गया है. सीरीज के दर्शकों का कहना था कि प्रतिमा स्थापित कर पाकिस्तानियों ने एर्तुग्रुल से अपनी मुहब्बत जाहिर की है. उन्होंने ऐतिहासिक पलों को रेखांकित करने के लिए तुर्की को धन्यवाद दिया है.
The statue of Ertugrul Ghazi is placed in city of Lahore and later on this chowk will be know as Chowk Ertugrul. Love the love of Pakistani people with Ertugrul. Thanks Turkey to remind us our glorious history .@eadksk @esbilgic_tr #Ertugral #ErtugrulGazi pic.twitter.com/PQPilJsGW9
— Imran Sahir Khan (@imransahir200) June 5, 2020
लोकप्रियता के रिकॉर्ड तोड़ रहा तुर्की शो
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की विशेष हिदायत पर तुर्की शो का सरकारी टेलीविजन पर प्रसारण किया जा रहा है. उर्दू में डब कर के इस सीरीज़ का प्रसारण किया जा रहा है, जिसे पाकिस्तान में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सीरीज में 13वीं शताब्दी के दौरान मुसलमानों के इतिहास को उजागर किया गया है. तुर्की ड्रामा की लोकप्रियता के पीछे इस्लामी एंगल को भी खास तौर से जोड़ा जा रहा है. पाकिस्तानी अदाकारा महविश हयात तो इसके एक कलाकार से इतनी ज्यादा प्रभावित हुईं कि उन्होंने Engin Altan Düzyatan को शानदार और हॉट तक बता डाला. कुछ दिनों पहले उन्होंने ट्विटर पर Engin Altan Düzyatan की तुलना Leonardo Di Caprio से की थी.
ये भी पढ़ें:
कैसे करते हैं बॉलीवुड डांस, ‘तेज़ाब’ ने माधुरी दीक्षित को सिखाया
सोनू सूद की नई उड़ान, अब असम के 180 मजदूरों को फ्लाइट से घर भिजवाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)