नई दिल्ली: पाकिस्तान में तुर्की की सीरीज एर्तुग्रुल गाज़ी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. टीवी और सोशल मीडिया पर शो की लोकप्रियता के बाद अब उसमें एक कड़ी और जुड़ गई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो ने लोगों को कैसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
दरअसल लाहौर की एक सोसायटी में रहने वाले लोगों ने शो के प्रति अपनी मुहब्बत का सबूत देने के लिए अनोखी तरकीब ढूंढ निकाली. उन्होंने एर्तुग्रुल गाजी की प्रतिमा स्थापित कर दी है. जिस जगह प्रतिमा स्थापित की गई है उसका नाम ‘एर्तुग्रुल चौक’ रखा गया है. सीरीज के दर्शकों का कहना था कि प्रतिमा स्थापित कर पाकिस्तानियों ने एर्तुग्रुल से अपनी मुहब्बत जाहिर की है. उन्होंने ऐतिहासिक पलों को रेखांकित करने के लिए तुर्की को धन्यवाद दिया है.
लोकप्रियता के रिकॉर्ड तोड़ रहा तुर्की शो
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की विशेष हिदायत पर तुर्की शो का सरकारी टेलीविजन पर प्रसारण किया जा रहा है. उर्दू में डब कर के इस सीरीज़ का प्रसारण किया जा रहा है, जिसे पाकिस्तान में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सीरीज में 13वीं शताब्दी के दौरान मुसलमानों के इतिहास को उजागर किया गया है. तुर्की ड्रामा की लोकप्रियता के पीछे इस्लामी एंगल को भी खास तौर से जोड़ा जा रहा है. पाकिस्तानी अदाकारा महविश हयात तो इसके एक कलाकार से इतनी ज्यादा प्रभावित हुईं कि उन्होंने Engin Altan Düzyatan को शानदार और हॉट तक बता डाला. कुछ दिनों पहले उन्होंने ट्विटर पर Engin Altan Düzyatan की तुलना Leonardo Di Caprio से की थी.
ये भी पढ़ें:
कैसे करते हैं बॉलीवुड डांस, ‘तेज़ाब’ ने माधुरी दीक्षित को सिखाया
सोनू सूद की नई उड़ान, अब असम के 180 मजदूरों को फ्लाइट से घर भिजवाया