पाकिस्तान विमान हादसे पर सेलेब्स ने जताया दुख, बोले- या अल्लाह रहम
पाकिस्तान विमान हादसे में 57 लोगों की मौत हो गई है. इस पर पाकिस्तान के सेलेब्स ने दुख व्यक्त किया है. इतना ही कई भारतीय सितारों ने भी इस हादसे के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक यात्री विमान शुक्रवार को कराची में जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास घनी आबादी वाले रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में 57 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. विमान में 107 लोग सवार थे. इस विमान में 99 यात्री और 8 क्रू मेंबर्स थे. यह दुर्घटना लैडिंग से कुछ मिनट पहले ही हुई. एक्ट्रेस सबा कमर और एक्टर अली जफर सहित कई पाकिस्तानी सेलेब्स ने इस दुर्घटना पर अपनी संवेदानाएं व्यक्त की हैं.
सिंगर अली जफर ने दुर्घटना वाली जगह का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पीआईए विमान दुर्घटनाग्रस्त. साल की एक और भयावह खबर. मृतकों और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं. दिल तोड़ने वाला 2020. '
PIA plane crash. Another devastating news of the year. Prayers for the deceased and their families. Heartbreaking. 2020, can’t you just .....! pic.twitter.com/ivBDaaKGdt
— Ali Zafar (@AliZafarsays) May 22, 2020
फिल्म 'हिंदी मीडियम' में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा चुकी पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस सबा कमर ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने लिखा, 'इस बुरे वक्त में मेरी दिली संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ है. मेरा दिमाग सुन्न हो गया है और इस भयानक समाचार को सुनने के बाद मेरे पास कुछ कहने के लिए शब्द ही नहीं बचे हैं! '
My heart goes out to all the victims and their families in this crucial time! ???????? My mind has gone numb and I am out of words after listening to this Terrible news! ???? #PIA #PlaneCrash #Karachi
— Saba Qamar (@s_qamarzaman) May 22, 2020
एक्ट्रेस वीना मलिक ने लिखा, 'यह दिल तोड़ने वाला और भयावह है. या अल्लाह रहम.'
कई भारतीय सितारों ने भी इस दर्दनाक दुर्घटना पर अपनी दुख जताया है. एक्ट्रेस इशा कोप्पिकर ने लिखा, 'कराची हुए प्लेन क्रैश के बारे में अभी पढ़ा. सोच भी नहीं सकती की दुनिया में क्या हो रहा है- जंगल में आग, कोरोना वायरस, गैस लीक, चक्रवाती तूफान, प्लेन क्रैश. दुनिया में रहने वाले सभी लोगों की अच्छे से रहने की कामना करती हूं. 'Its so heartbreaking and Devastating???? Ya Allah Reham????#planecrash
— VEENA MALIK (@iVeenaKhan) May 22, 2020
वहीं एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपनी संवेदानाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह एक दुखदायी खबर है... सबके लिए प्रार्थना करती हूं.'Just read about the plane crash in #Karachi. Can’t imagine what’s happening in the world - forest fires, corona virus, gas leak, cyclone, plane crash. Praying for the well-being of everyone in every part of the world.
— Isha Koppikar (@ishakonnects) May 22, 2020
पाकिस्तान प्लेन क्रैश में 57 की मौत की पुष्टि, 3 लोग बचे, हादसे से ठीक पहले पायलट ने दी थी ये जानकारीSuch tragic news ... prayers ???? https://t.co/hKUzOFzZD9
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) May 22, 2020