इस बात से कोई इनकार नहीं है कि पूरी दुनिया अभी भी कोविड-19 महामारी से जूझ रही है. भारत इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भुगत रहा है. हर दिन लाखों सकारात्मक मामले सामने आते हैं और लोग घातक वायरस से अपने करीबी लोगों को खो दे रहे हैं. कई राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां हमारे देश की मदद के लिए आगे आए हैं और जागरूकता फैला रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन ने भारत के कोविड-19 के मामलों पर चिंता व्यक्त की है. साथ ही पाकिस्तानी सिंगर और अभिनेता अली जफर ने हमारे देश के लिए प्रार्थना की है.
एक वीडियो साझा करते हुए अली जफर ने भारत, पाकिस्तान और दुनिया के लिए प्रार्थना की कि वो महामारी की लड़ाई से लड़ सके. उन्होंने वीडियो को साझा करते हुए कहा, ‘भारत के लोग आप सभी कठिन दौर से गुजर रहे हैं और दर्द किसी और के द्वारा महसूस नहीं किया जा सकता है. यहां पाकिस्तान में भी लोग परेशान हैं. शायद केवल इन कठिन समयों में ही हम समझते हैं और सीखते हैं कि मानवता क्या है और मानवता से बड़ा कुछ भी नहीं है.’
वो आगे कहते हैं, ‘इन कठिन समय में मैं और पाकिस्तान के सभी लोग आपके समर्थन में आपके साथ खड़े हैं और आपकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. हम सभी ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारी सभी मुश्किलें जल्द ही हल हो जाएं और भारत, पाकिस्तान और दुनिया में हर जगह खुशियां हों. आइए सभी एक साथ खड़े हों और इस कठिन समय के दौरान एक-दूसरे के लिए प्रार्थना करें.’ बता दें कि अली समय-समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हर मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए दिखाई देते हैं और अपना समर्थन भी देते दिखाई देते हैं.