मेरी शादी नहीं हुई है, देखो कोई अंगूठी नहीं: Mahira Khan के जवाब से Fans की बेचैनी हुई कम
माहिरा खान (Mahira Khan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में तमाम बातें क्लियर कर दी हैं. सबसे पहले उन्होंने शादी से जुड़े सवालों के जवाब दिए.
![मेरी शादी नहीं हुई है, देखो कोई अंगूठी नहीं: Mahira Khan के जवाब से Fans की बेचैनी हुई कम Pakistani actress Mahira Khan breaks silence on many things related to her marriage and life, fans will be shocked to know the truth मेरी शादी नहीं हुई है, देखो कोई अंगूठी नहीं: Mahira Khan के जवाब से Fans की बेचैनी हुई कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/79386a05f829c8ccf1d53a29b0393aa3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahira Khan Latest Interview: माहिरा खान (Mahira Khan) भले ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं लेकिन बॉलीवुड में भी वो खूब चर्चा में रहती हैं. यहां भी उनके फैंस की कोई कमी नहीं है. हो भी क्यों....बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) संग पर्दे पर नजर आ चुकीं माहिरा खान हैं ही इतनी खूबसूरत कि उनके चाहने वाले हर जगह मौजूद हैं. माहिरा खान अपनी रीयल लाइफ को लेकर अक्सर खूब सुर्खियों में रहती हैं. खासतौर से अपनी शादी की अफवाहों को लेकर. लेकिन अब माहिरा खान (Mahira Khan) ने खुद उन सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं जो उनसे बार बार पूछे जाते हैं. शादी से लेकर अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातों पर माहिरा ने चुप्पी तोड़ी है.
शादी पर खुलकर की बात
माहिरा खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में तमाम बातें क्लियर कर दी हैं. सबसे पहले उन्होंने शादी से जुड़े सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बताया कि ना ही उनकी शादी हुई है और ना ही वो किसी के साथ इंगेज हैं. ये खबरें पूरी तरह से निराधार हैं उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो शादीशुदा होतीं तो ये बात छिप नहीं पाती और मीडिया को इस बारे में जरूर पता चल जाता. सिर्फ यही नहीं माहिरा खान ने ये भी रिवील किया कि वो उतनी रईस नहीं हैं जितना लोगों को लगता है. लोग समझते हैं कि उनके पास प्राइवेट जेट से लेकर हर सुविधा मौजूद हैं और वो एक लग्जरी लाइफ जीती हैं जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं.
शाहरुख खान के साथ रईस में आई थीं नजर
पाकिस्तान में काफी चर्चित ये एक्ट्रेस बॉलीवुड में भी काफी फेमस हैं. माहिरा शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने 2017 में रिलीज शाहरुख खान की रईस में उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया था और खास बात ये थी कि फैंस को उन दोनों की जोड़ी खूब पसंद भी आई थी.
ये भी पढ़ेंः बहन की शादी में झूमकर नाचीं Aishwarya Rai, विदाई पर मौसी के आंसू पोंछती दिखीं Aaradhya Bachchan, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)