Mahira Khan's Flawless Beauty Secret Mantra: माहिरा खान पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा (Pakistani Actress Mahira Khan) हैं. वह अपने खूबसूरत अंदाज और दमदार अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में राज करती हैं. माहिरा के ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज की दुनिया दीवानी है. ऐसे में बताते हैं आपको उनकी इस खूबसूरती का राज..
- माहिरा की हर अदा हसीन है
यूं तो माहिरा का फेस कट और फीचर्स काफी आम है, लेकिन एक खास चीज है उनके पास जो उन्हें बाकियों से अलग रखती है.. वह है उनकी अदा, उनका ड्रेसिंग सेंस और मेकअप कैरी करने का तरीका. माहिरा को यह बात बहुत अच्छी तरह पता है कि कैमरे में उनका कौन-सा पोश्चर और एक्स्प्रेशन क्लिक को बेहतर बनाता है. तभी तो माहिरा की हर फोटो इतनी हसीन होती है. - कॉस्मेटिक्स का कम यूज़
माहिरा का मानना है कि चेहरे पर जितना ज्यादा प्रॉडक्ट्स का उपयोग करते हैं, उनका लॉन्ग टाइम असर उतना ही बुरा होता है. वह बस शुरू में आपको आकर्षक दिखा सकते हैं. - चेहरे पर लगाती हैं ये 5 मिनट मास्क
अपनी स्किन से प्रदूषण और डस्ट का असर कम करने के लिए माहिरा अपने चेहरे पर महज 5 मिनट के लिए ब्यूटी पैक लगाती हैं. यह पैक पूरी तरह हर्बल चीजों से बना होता है. इसके लिए वह चेहरे पर नींबू और शहद का इस्तेमाल करती हैं, जिससे उनकी स्किन को पोषण मिलता है. - बादाम तेल से करती हैं त्वचा की देखभाल
अपने चेहरे को रेडिऐंट बनाए रखने के लिए माहिरा अपने चेहरे पर बादाम का तेल लगाती हैं. इसके अलावा माहिरा खाने पीने के समय इस बात का खासा ध्यान रखती हैं कि उनका पूरा फोकस खाने पर रहे, ना कि इधर उधर की बातों पर.
यह भी पढ़ें-