पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan का पहला निकाह किससे हुआ था? एक्ट्रेस की शादी क्यों टूटी ? जाने यहां
Mahira Khan: माहिरा खान इन दिनों सलीम करीम संग अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस की ये दूसरी शादी है. लेकिन क्या आप जानते हैं माहिरा की पहली शादी किससे हुई थी और उनकी शादी क्यों टूटी?
![पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan का पहला निकाह किससे हुआ था? एक्ट्रेस की शादी क्यों टूटी ? जाने यहां Pakistani Actress Mahira Khan second wedding with salim karim she First married with ali askari know who is he why their marriage broken पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan का पहला निकाह किससे हुआ था? एक्ट्रेस की शादी क्यों टूटी ? जाने यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/708baf870d053f8ebeb9443d2f14bc141696401840887209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahira Khan Ex Husband Ali Askari:पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान इस समय इंटरनेट पर हर जगह ट्रेंड कर रही हैं. इसकी वजह ये है कि उन्होंने दूसरी बार शादी कर ली है. खूबसूरत और टैलेंटेज एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइन बॉयफ्रेंज और बिजनेसमैन सलीम करीम के साथ कई सालों तक डेटिंग करने के बाद शादी की है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंटीमेट निकाह की कई इनसाइड वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. लेकिन क्या आप जानते हैं माहिरा खान ने पहली शादी किससे की थी और ये क्यों टूटी. चलिए हम आपको यहां बताते हैं.
माहिरा खान ने पहली शादी किससे की थी?
माहिरा खान ने 2007 में मोस्ट टैलेंटेड पाकिस्तानी एक्टर और डायरेक्टर अली अस्करी से पहली शादी की थी. इस जोड़ी ने 2009 में अपने बेटे अजलान का वेलकम किया था. दोनों की शादी कुछ सालों तक तो ठीक रही फिर इनके बीच अनबन शुरू हो गई थी. 2014 में दोनों अलग हो गए थे.
कौन हैं अली अस्करी ?
8 अगस्त 1987 को न्यूयॉर्क में जन्मे अली पाकिस्तान के एक बहुत प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं. वह अमेरिका के फ्लोरिडा में पले-बढ़े हैं और उन्हें पाकिस्तान के बेस्ट निर्माताओं, अभिनेताओं और निर्देशकों में से एक के रूप में जाना जाता है. अली अस्करी ने माहिरा खान से तलाक के 2 साल बाद 2017 में ज़ारा दादाबॉय से शादी की. उन्होंने ग्रैंड तरीके से शादी की थी और बताया जाता है कि उनकी शादी में कई संभ्रांत वर्ग के व्यवसायी और पॉपुलर स्टार्स शामिल हुए थे.
माहिरा खान के एक्स हसबैंड के परिवार के साथ हैं अच्छे ताल्लुकात
बता दें कि माहिरा खान ने फूशिया मैगज़ीन के साथ 2021 के एक इंटरव्यू के दौरान एक्स हसबैंड अली के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पूर्व ससुराल वालों के साथ उनके अभी भी रिलेशनशिप हैं, और उन्होंने अज़लान को पालने में उनकी मदद कैसे की. एक्ट्रेस ने कहा था, “मुझे लगता है कि जब अज़लान की बात आती है, तो अज़लान के पिता और उनका परिवार और मेरा परिवार, हम एक ही पेज पर हैं. मैं अब भी उनके बहुत करीब हूं, क्योंकि मैं उनके घर में बड़ी हुई हूं. इसमें काम लगता है, कभी-कभी आपका अभिमान ख़त्म हो जाता है और दूसरे इंसान को समझने की कोशिश करनी पड़ती है और अपने बच्चे की खातिर, आप ऐसा करते हैं. अगर आप लकी हैं कि दोनों पक्षों के लोग अच्छे हैं और बच्चे की भलाई और सच्ची खुशी देख रहे हैं, तो आप कड़वाहट भूल जाते हैं. ”
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)