वेस्टर्न ड्रेस पहने पर ट्रोल हुईं ये पाकिस्तानी हीरोइने, यूजर बोले- कपड़े कम होते जा रहे हैं क्या?
पाकिस्तान एक्ट्रेस मिनल खान और सबूर अली को ट्रोल्स ने निशाने पर ले लिया. दरअसल, ये दोनों एक्ट्रेस एक शो में वेस्टर्न ड्रेस में पहुंची थी, जिसका वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद इन दोनों की आलोचना की जा रही है.
पाकिस्तान एक्ट्रेस मिनल खान और सबूर अली हाल ही में एक शो में शामिल हुईं और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करवाया. दोनों ही एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं और वेस्टर्न लुक में दोनों का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला. हालांकि इस शो में इन दोनों एक्ट्रेस को वेस्टर्न ड्रेस पहना भारी पड़ गया. लोगों ने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
लोग उनके कपड़ों की पसंद पर सवाल उठा रहे हैं. शो के ऑन एयर होने से पहले ही शो का एपिसोड सोशल मीडिया पर लीक हो गया. लीक हुए वीडियो में दोनों एक्ट्रेस को हरे रंगे के आउटफिट में देखा जा सकता है. मिनल ने मिंट ग्रीन सिल्क ड्रेस पहना हुआ है, जिसे डिजाइनर सना सफिनाज ने डिजाइन किया है जबकि सबूर ने एमेराल्ड ग्रीन बिशप-स्लीव क्लासिक ड्रेस पहना हुआ है.
View this post on Instagram
ये बोले ट्रोल्स
एक यूजर ने उनके ड्रेस को लेकर कमेंट किया,"मिनल आंटी कितनी बेहया हो गई हैं." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,"अफसोस होता है कि मॉडर्नाइजेशन के नाम पर किस तरह पाकिस्तन अपनी सफाकत और उसूल खोता जा रहा है." एक अन्य यूजर ने लिखा,"इनके कपड़े दिन बा दिन कम होते जा रहे हैं."
View this post on Instagram
सबूर अली ने दिया ये जवाब
दोनों ही एक्ट्रेस टीवी सीरियल 'जलन' और 'फितरत' में विलेन का किरदार निभा रही हैं. इसे लेकर भी लोगों ने उनपर निशाना साध रहे हैं. इस पर सबूर ने कहा कि वह इस तरह के किरदार से समाज की तस्वीर को दिखा रही है. उम्मीद करती हूं कि लोगों के बीच जागरुकता लेकर आएगा. दोनों के किरदार की वजह से सोशलम मीडिया पर दोनों की नेगेटिव इमेज है. सबूर अली ने आगे कहा कि वेस्टर्न ड्रेस को लेकर हो रही उनकी आलोचना इसे और ज्यादा खराब कर रही है.
ये भी पढ़ें-
प्रियंका चोपड़ा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड की शादी का जश्न शुरु, यहां देखिए मंगेतर संग खास तस्वीरें