Aamir Liaquat Hussain: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के मशहूर राजनेता और टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain) का गुरुवार को निधन हो गया है. पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक आमिर लियाकत हुसैन की मौत की खबर सामने आयी है. आमिर लियाकत मनोरंजन जगत से राजनीति तक पाकिस्तान के सबसे नामी शख्सियत थे. इस बीच एक नजर डालते सबसे रईस पाक नेताओं में शुमार आमिर लियाकत हुसैन की नेटवर्थ पर.
इतने करोड़ के मालिक थे आमिर लियाकत हुसैन
पाकिस्तान के पू्र्व प्रधानमंत्री इमरान खान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी से सांसद रहे आमिर लियाकत हुसैन सबसे लोकप्रिय नेता होने के साथ-साथ एक मशहूर टीवी होस्ट भी हुआ करते थे. उनका नाम पाकिस्तान के सबसे अमीर राजनेताओं में शामिल था. जिसके आधार आमिर लियाकत हुसैन की नेटवर्थ पाकिस्तान की करेंसी के तहत 20 से 100 करोड़ के बीच में बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्टस में यह दावा साफतौर पर किया जा रहा है. इतना ही नहीं जिस आलीशान घर में आमिर लियाकत हुसैन की मौत हुई है, उसकी कीमत भी करोड़ों के आस पास बताई जा रही है.
टेलीविजन था कमाई का मुख्य जरिया
सोशल मीडिया पर अक्सर आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain) की कोई न कोई वीडियो सामने आती रहती थी. टेलीविजन ही वह जरिया था जिसने आमिर लियाकत हुसैन को इतना रईस बनाया था. खबरों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि बतौर होस्ट एक टीवी शो के लिए आमिर लियाकत हुसैन 20 लाख पाकिस्तानी रुपए की फीस चार्ज करते थे. इतना ही नहीं आमिर लियाकत हुसैन ने तीन शादी की थी और वह अपनी पत्नियों को अस्कर महंगे तोहफे देकर ही सरप्राइज दिया करते थे. जिसमें 8 करोड़ का घर, 65 लाख की एलईडी टीवी आदि शामिल थे.