Bilal Saeed Post For Sidhu Moose Wala : फेमस पंजाबी सिंगर-गायक और कांग्रेस नेता सिंद्धू मूसेवाला की हत्या ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक मूसेवाला को याद कर उनके चाहने वाले भावुक हो रहे हैं और श्रद्धंजलि दे रहे हैं. तमाम जानेमाने पंजाबी आर्टिस्ट और बॉलीवुड-टीवी स्टार्स ने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर दुख ज़ाहिर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इन सबके बीच हाल ही में जानेमाने पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद ने सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी है और उनके लिए एक भावुक पोस्ट लिखा है.  


बिलाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर सिद्धू मूसेवाला की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो स्टूडियो में बैठे दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करने  के साथ सईद ने लिखा, 'मैं हमेशा आपको आपके पहले गाने 'सो हाई' से याद रखूंगा. एक सच्चे कलाकार और गेम चेंजर...जिस तरह से आपने देसी संगीत में क्रांति ला दी, वह देखने लायक था. इतना ओरिजनल कि मूसेवाला का पिंड लुक दुनिया के किसी भी शहर की तुलना में कूल था. इन्होंने बहुत लोगों को प्रेरित किया. मुझे याद है फोन पर हमारी बातचीत...आप कितने विनम्र थे भाई. मैं हमेशा आपका सम्मान करूंगा! आपका म्यूज़िक हमेशा हमारे साथ रहेगा! उचियां ने गल्लां मेरे यार @sidhu_moosewala diyan!लेजेंड'






आपको बता दें कि मूसेवाला (28) का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है. रविवार को मानसा जिले में वाहन चलाते समय उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के तुरंत बाद मूसेवाला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्ड बराड़ ने ली है, वहीं हत्या में शामिल होने के संदेह में पुलिस ने देहरादून से 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है. आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) का सोमवार को डॉक्टर के पैनलों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने पाया कि सिद्धू मूसेवाला को 19 इंजरी हुई हैं. वहीं उनके शरीर में एक बुलेट भी पाया गया है. पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि मूसेवाला के बाजू और जांघों पर जख्म हैं. डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में बताया कि ज्यादा इंजरी इंटरनल बिल्डिंग के चलते हुई है और यही उनके मौत का कारण भी हो सकता है.

Sidhu Moosewala Last Rites LIVE: शव लेकर घर पहुंचा सिद्धू मूसेवाला का परिवार,आखिरी बार गायक को देखने जुटी भीड़