लाइव शो नहीं करने से क्यों परेशान हैं सिंगर Palak Muchhal, सिंगर का दर्द जानकर आपका भी दिल पसीज जाएगा
राम रतन धन पायो गाना फेम सिंगर पलक मुच्छाल ऑनलाइन शो कर 400 बच्चों की सर्जरी के लिए पैसा जुटा रही है. सिंगर ने अपना दर्द बयां करते हुए बतायी है कि दरअसल, उनके ऊपर 400 बच्चों की सर्जरी की जिम्मेदारी है जिनके बारे में सोचकर वह परेशान हो जाती है. उन्होंने इसे स्पष्ट करते हुए कहा है कि दरअसल, उनके ऊपर 400 बच्चों की सर्जरी की जिम्मेदारी है जो कोविड-19 के कारण पेंडिंग पड़ा है.
![लाइव शो नहीं करने से क्यों परेशान हैं सिंगर Palak Muchhal, सिंगर का दर्द जानकर आपका भी दिल पसीज जाएगा Palak Muchhal: I feel responsible for delay in surgeries of over 400 kids because of no live shows लाइव शो नहीं करने से क्यों परेशान हैं सिंगर Palak Muchhal, सिंगर का दर्द जानकर आपका भी दिल पसीज जाएगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/18/bb4ef1507e61f1c58fd900491b0e70b2_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना ने पूरी दुनिया को ठप कर दिया. हर तरह के काम पर पाबंदी है. लोग अपने-अपने घरों में कैद है. किसी तरह का सार्वजनिक शो कराना इसमें और भी ज्यादा मुश्किल है. यही चिंता बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छाल को सताए जा रही हैं. वे हर पर इसके बारे में सोचती रहती है लेकिन इसे पूरा नहीं कर पाती है. सिंगर ने अपना दर्द बयां करते हुए बतायी है कि दरअसल, उनके ऊपर 400 बच्चों की सर्जरी की जिम्मेदारी है जिनके बारे में सोचकर वह परेशान हो जाती है.
उन्होंने इसे स्पष्ट करते हुए कहा है कि दरअसल, उनके ऊपर 400 बच्चों की सर्जरी की जिम्मेदारी है जो कोविड-19 के कारण पेंडिंग पड़ा है. इसका अलावा सर्जरी के लिए उनके पास पर्याप्त पैसा भी नहीं है. फिलहाल वे ऑनलाइन शो आयोजित करती हैं लेकिन ऑनलाइन शोज से इतने पैसे नहीं आ पाते कि इससे वे इन 400 बच्चों की सर्जरी करा सके. ये वो 400 बच्चे हैं जिनके पास पर्याप्त पैसा नहीं कि उनके माता-पिता अपने बलबूते इसका खर्च उठा सके.
सोने से पहले हर रात जिम्मेदारी का अहसास
मुच्छाल ने बताया कि इन बच्चों के पैरेंट्स अब बहुत निराश और परेशान हो गए हैं. सिंगर ने कहा, मैं इन 400 बच्चों की सर्जरी की जिम्मेदारी को महसूस कर रही हूं. वास्तव में मैं जब रात में सोने जाती हूं तो हर रात मुझे इस जिम्मेदारी का अहसास होता है. क्योंकि मेरे कारण इन 400 बच्चों की सर्जरी पेंडिंग है. मुच्छाल ने बताया कि इन बच्चों में से कई की सर्जरी बहुत जल्द कराने की जरूरत है. 29 साल की इस सिंगर ने बताया कि महामारी के कारण लाइव शो को बंद कराना पड़ा, उस शून्य को भरने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
ऑनलाइन कंसर्ट से मदद मिल रही
मुच्छाल ने कहा, लॉकडाउन लगने के बाद मैंने सोचा कि अगर कंसर्ट नहीं होंगे तो मैं इन बच्चों की मदद कैसे कर पाऊंगी. और तब ऑनलाइन कंसर्ट को शुरू करने का फैसला किया. उसके बाद से मैं हर एक दिन बाद ऑनलाइन कंसर्ट करती हूं ताकि मैं इन बच्चों की सर्जरी में मदद कर सकूं और इस मिशन को रूकने न दूं. अब धीरे-धीरे इन बच्चों का ऑपरेशन शुरू हुआ है. निश्चित रूप से लाइव कंसर्ट से ऑनलाइन कंसर्ट तक का सफर इन बच्चों के लिए मददगार रहा है. पलक ने कहा लाइन कंसर्ट की तुलना ऑनलाइन कंसर्ट से नहीं हो सकती.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)