भोजपुरी के इस अश्लील गाने की है धूम, Youtube पर एंट्री मारते ही हासिल किए इतने व्यूज
भोजपुरी का ये अश्लील गाना 'पलंग पर लेबे भतार चौकी पर लेबे यार' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त हिट साबित हो रहा है. गाने के वीडियो को अब तक इतने लोगों ने देख लिया है.
![भोजपुरी के इस अश्लील गाने की है धूम, Youtube पर एंट्री मारते ही हासिल किए इतने व्यूज 'Palang Par Lebe Bhatar Chauki Par Lebe Eyaar' video song got tremendous response on social media भोजपुरी के इस अश्लील गाने की है धूम, Youtube पर एंट्री मारते ही हासिल किए इतने व्यूज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/23173416/pjimage-2020-12-23T120348.060.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी का ये अश्लील गाना 'पलंग पर लेबे भतार चौकी पर लेबे यार' को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 20 दिसंबर को फ्रेश म्यूजिक भोजपुरी की तरफ से यूट्यूब पर जारी गाने को अबतक 10 हजार 600 से ज्यादा लोगों का व्यूज मिल चुका है. मामूली डिसलाइक के साथ लाइक्स करनेवालों की संख्या 251 है.
भोजपुरी फैंस के लिए सामने आया गाना
वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस तरह के गाने को और अपलोड किए जाने की मांग हो रही है. भोजपुरी फैंस गाने के वीडियो पर अपने अलग-अलग कमेंट्स दे रहे हैं. गाने के वीडियो को माही म्यूजिक ने भी यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर प्रशंसकों के लिए उतारा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो रहा हिट
भोजपुरी गाने के वीडियो को आशीष ने डायरेक्शन दिया है. गाने के बोल को चंदन शर्मा और सुंदेश सागर ने लिखा है जबकि अपनी आवाज देनेवाले चंदन चहल हैं और धुनों से आर्य शर्मा ने संजोया है.
गाने का वीडियो म्यूजिक के साथ कदमताल करता हुआ नजर आ रहा है. म्यूजिक के मुताबिक डांस स्टेप्स को देखकर माना जा रहा है कि गाने की लोकप्रियता अभी और आगे बढ़ेगी. डायरेक्टर ने वीडियो बनाते वक्त काफी मेहनत की है. उसने युवाओं की पसंद का ख्याल रखते हुए शानदार कलाकारी का नमूना पेश किया है.
म्यूजिक भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. गाने के बोल म्यूजिक में जान डालते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, गाने के बोल के द्विअर्थी होने पर भी कुछ लोगों की भौंहें चढ़ सकती हैं, लेकिन युवाओं को इससे कोई फर्क पड़ता नहीं. भोजपुरी फैंस को तो रहता है तो बस एक भड़काऊ गाने का इंतजार.
Anil Kapoor का कल है जन्मदिन, जानिए बॉलीवुड के 'मिस्टर इंडिया' की फिटनेस का राज
ताजनगरी में 'अतरंगी रे' की शूटिंग जारी, अक्षय और सारा को देखने उमड़ी भीड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)