Pamela Anderson ने की छठी शादी, अपने बॉडीगार्ड को चुना जीवन साथी
पामेला को अपने बॉडीगार्ड डैन हेबर्स्ट से कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान प्यार हुआ था. पामेला ने पिछले साल क्रिसमस ईव पर हेबर्स्ट से शादी की थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर मॉडल पामेला एंडरसन ने छठी बार शादी की है. उन्होंने अपने बॉडीगार्ड डैन हेहर्स्ट को अपना जीवन साथी चुना है.
अपनी शादी के बारे में पामेला एंडरसन ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने उस प्रॉपर्टी पर शादी की जिसे मेरे ग्रैंडपेरेंट्स ने 25 साल पहले खरीदा था. इसी जगह पर मेरे माता-पिता ने भी शादी की थी और वह आज भी एक हैं. मुझे लगता है कि मैंने उन्हीं के कदम को दोहराया है.'
बताया जा रहा है कि पामेला को अपने बॉडीगार्ड डैन हेबर्स्ट से कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान प्यार हुआ था. पामेला ने पिछले साल क्रिसमस ईव पर हेबर्स्ट से शादी की थी.
यह हॉलिवुड स्टार बिग बॉस सीजन चार में भी नजर आ चुकी हैं. पामेला बिग बॉस के घर में तीन दिनों तक रही थीं और इसके लिए उन्होंने भारी भरकम कीमत ली थी.
पामेला ने पिछले साल जनवरी महीने में ही हॉलीवुड प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स से शादी की थी. पामेला और जॉन की शादी सिर्फ 12 दिन ही चल सकी थी.
इससे पहले पामेला एंडरसन ने रॉकर्स टॉमी ली और किड रॉक के साथ शादी की थी. इसके बाद उन्होंने 2 बार प्रोफेशनल पोकर रिक सॉलोमॉन के साथ शादी की थी.
यह भी पढ़ें: