कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने अपने आर्ट एक्जीबिशन को एहतियात बरतते हुए स्थगित कर दिया है. करण ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 17 मार्च को आयोजित होने वाले अपने आर्ट एक्जीबिशन को स्थगित कर दिया है.


करण ने लिखा, "कोरोना वायरस महामारी के तहत स्टार इन्फिनिटी आर्ट एक्जीबिशन और उसके प्रीव्यू को स्थगित कर दिया गया है. यह कदम सरकार के आदेश के मद्देनजर उठाया गया है. नए सिरे से तारीखें निर्धारित होंगी. सबसे महत्वपूर्ण बात, सावधान रहें और सुरक्षित रहें."


कोरोना वायरस की दहशत के मद्देनजर इन दिनों होने वाले कई बड़े इवेंट्स को या तो रद्द कर दिया गया है उसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. सलमान खान का अमेरिका और कनाडा में 3 से 12 अप्रैल के बीच होने वाला कंसर्ट रद्द कर दिया गया है. यह कंसर्ट अटलांटा, न्यू जर्सी, डेट्राइट, बोस्टन, टोरंटो, ह्यूस्टन, डलास, सेन जोस और सिएटल जैसे शहरों में होना था.


इसके अलावा ऋतिक रोशन ने भी अमेरिका में अपने नौ दिवसीय टूर को कैंसिल कर दिया है. यह टूर 10 अप्रैल से शुरू होने वाला था. इस टूर के जरिए वे शिकागो, न्यू जर्सी, वाशिंगटन, सान जोस, डलास, अटलांटा जैसे शहरों का दौरा करने वाले थे. सलमान खान और ऋतिक रोशन ने फिलहाल अपने कंसर्ट और टूर की नई तारीखें का ऐलान नहीं किया है.


कोरोना वायरस के खतरे की वजह से आईपीएल के 13वें सीजन को टाल दिया गया है. बीसीसीआई ने 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल से करने का फैसला किया है. बीसीसीआई से आईपीएल में हिस्सा लेने वाली फ्रेंचाइजी ने भी इस सीजन को 15 अप्रैल तक टालने की मांग की थी. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली सरकार के फैसले ने बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ा दी थी. दिल्ली सरकार ने राज्य में आईपीएल मैचों के आयोजन पर रोक लगा दी थी.


यहां पढ़ें


फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के सेट से आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल के बच्चे ये तस्वीरें हो रही हैं वायरल


बंद होने के कगार पह है पारस और शहनाज का शो? यह शो ले सकता है जगह