Panipat Trailer: अफगानी बादशाह बने संजय दत्त का दिखा दमदार अवतार, अर्जुन कपूर लगे फीके
Panipat Trailer: आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म 'पानीपत' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में संजय दत्त और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.
Panipat Trailer: आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म 'पानीपत' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में संजय दत्त और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है. ये तीसरा युद्ध अफगानिस्तान के बादशाह अहमद शाह अब्दाली और मराठाओं के पेशवा सदाशिवराव भाउ के बीच लड़ा गया था.
फिल्म में संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली के किरदार में नजर आ रहे हैं तो वहीं अर्जुन कपूर इसमें सदाशिवराव भाउ के करिदार में नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि सदाशिव भाउ पेशवा बाजीराव के भाई चिमाजी अप्पा के बेटे थे. ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा है और आशुतोष गोवारिकर जो कि इससे पहले 'जोधा अकबर' जैसी फिल्में बना चुके हैं, इसका निर्देशन कर रहे हैं.
कैसा है ट्रेलर
'पानीपत' का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया है ऐसे में इसमें भव्य सेट्स और बेहतरीन युद्ध सीन्स की उम्मीद की जाना जायज है. ट्रेलर में ये साफतौर पर देखा भी जा सकता है. फिल्म एक ऐतिहासिक घटना पर आधारित है ऐसे में कहानी को लेकर तो निर्देशक ज्यादा छेड़छाड़ नहीं कर सकते, लेकिन फिल्म की सिनोमेटोग्राफी, कलाकारों की एक्टिंग और इसके डायलॉग्स के जरिए ही इसे एक नया रूप दिया जा सकता है. हालांकि इन सब कसौटियों पर फिल्म का ट्रेलर खरा उतरता नजर आ नहीं आ रहा है.
फिल्म के ट्रेलर में अर्जुन कपूर मराठी लहजे में बोलने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन इसमें वो बहुत ज्यादा सफल होते नजर नहीं आ रहे हैं. फिल्म में अर्जुन की पत्नी के किरदार में कृति सेनन नजर आ रही हैं. वहीं, अगर एक्शन की बात करें तो ट्रेलर में अर्जुन कपूर बहुत ज्यादा एक्शन करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इसके उल्ट संजय दत्त फिल्म के ट्रेलर में बेहद दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं.
इसी के साथ अगर फिल्म के डायलॉग्स की बात करें तो ट्रेलर में कोई भी दमदार डायलॉग्स नहीं डाले गए हैं. आपको यहां बता दें कि इससे पहले संजय लीला भंसाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' लेकर आए थे, ऐसे में उस फिल्म से इस फिल्म की उससे तुलना की जाएगी. ये पीरियड ड्रामा 'पानीपत' 6 दिसंबर को रिलीज होगी. ये फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है जो अब्दाली और मराठाओं के बीच 1761 में लड़ी गई थी.
यहां देखें ट्रेलर