हंसाने से लेकर डराने तक, हर कला में माहिर हैं Pankaj Tripathi, इन बेस्ट सीन्स को देखकर हो जाता है साबित
फुकरे से सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि आज थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसके बाद पंकज त्रिपाठी जिस भी फिल्म में नजर आते वो छा जाते. लुकाछिपी, स्त्री जैसी फिल्मों में इनके अभिनय को न केवल सराहा गया बल्कि ये फिल्म के मजबूत स्तंभ साबित हुए.
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को सबसे पहले फुकरे में नोटिस किया गया था. पंडित जी के किरदार में पंकज ने वाकई दिलचस्प रोल निभाया था. जिसे खूब पसंद किया गया. वहीं जब फुकरे रिटर्न्स आई तो पंडित जी और भी छा गए. वहीं फुकरे से सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि आज थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसके बाद पंकज त्रिपाठी जिस भी फिल्म में नजर आते वो छा जाते. लुकाछिपी, स्त्री जैसी फिल्मों में इनके अभिनय को न केवल सराहा गया बल्कि ये फिल्म के मजबूत स्तंभ साबित हुए.
हंसाने से लेकर डराने तक, खूब जचे पंकज त्रिपाठी
ये एक बेहतरीन अभिनेता की पहचान होती है कि उसे जो भी रोल दे दिया जाए वो उसमें छा जाता है और पंकज इस कला में निपुण हैं. स्क्रीन पर हंसाने से लेकर डराने तक का जो भी रोल उन्हें दिया गया उन्होंने उसे बखूबी निभाया और आज इसीलिए वो केवल मिर्जापुर पर ही नहीं बल्कि हर दिल पर राज कर रहे हैं. आइए दिखाते हैं उनके बेहतरीन अभिनय की झलकियां.
माटी से जुड़े कलाकार हैं पंकज त्रिपाठी
कुछ कलाकार माटी से जुड़े होते हैं जो भले ही कितना ही ऊपर उठ जाएं उनकी जड़े जमीन से ही जुड़ी रहती हैं. पंकज उसी माटी के कलाकार हैं. तभी तो उनके निभाए हर किरदार जीवंत मालूम पड़ते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने ये बात खुद मानी भी थी कि वो जो किरदार निभाते हैं वो कहीं न कहीं उनके जीवन से जुड़े हैं या खास रिश्ता रख चुके हैं. तभी तो उनके किरदार दिलों को छूते ही नहीं बल्कि दिलों में बस जाते हैं. पंकज त्रिपाठी की छवि को निखारने का सबसे ज्यादा काम किया मिर्जापुर ने. इस सीरीज में दर्शकों को एक अलग ही पंकज देखने को मिला. जो उन्हें खूब पसंद भी आया.
ये भी पढ़ेंः Ayesha Jhulka: करियर के पीक पर आकर छोड़ा था बॉलीवुड, आज करोड़ों की मालकिन है ये एक्ट्रेस