बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) के ड्रग्स विरोधी अभियान के साथ जुड़ गए हैं. इस अभियान के तहत वह युवाओं को नशे की लत से बचाने और नशे के खिलाफ जागरुकता फैलाएंगे. उन्होंने एनसीबी की इस कैंपेन के लिए आवाज में एक संदेश भी रिकॉर्ड किया है. इस कैंपेन से जुड़ने के लिए एनसीबी के पटना जोनल यूनिट ने संपर्क किया था. 


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि दुनियाभर में 26 जून को इंटरनेशन डे अगेंस्ट ड्रग अब्यूज या वर्ल्ड ड्रग डे मनाया जाता है. इस मौके पर दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में ड्रग के खिलाफ और इससे बचाव के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जाता है. कई जगहों पर सेमिनार और सम्मेलन का आयोजन भी होता है. 


जागरुकता से युवा पीढ़ी होगी दूर


ऐसे में पंकज त्रिपाठी ने एनसीबी के साथ जुड़ने का फैसला किया और ड्रग के खिलाफ एक जरूरी मैसेज देने का फैसला किया. पंकज त्रिपाठी ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा"मुझे लगता है कि जागरुकता के जरिए ही आज की पीढ़ी को ड्रग के इस्तेमाल से दूर किया जा सकता है. हमें ड्रग के चंगुल में फंसने के बजाए हमेशा जिंदगी के पॉजिटिव पहलू को देखना चाहिए."


ड्रग के खिलाफ खड़े हैं पंकज त्रिपाठी


पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा,"मैं हमेशा ड्रग्स के इस्तेमाल के खिलाफ खड़ा रहा हूं और हमेशा खड़ा रहूंगा. मुझे उम्मीद है कि देश और दुनिया एक दिन जरूर इसके चंगुल से मुक्त होगा और हमारी जीत होगी." बता दें कि युवाओं के बीच ड्रग का इस्तेमाल बढ़ रहा है. इसे रोकने के एनसीबी और सरकारें कई तरह के कार्यक्रम और अभियान चला रही है. 


एनसीबी कर रही हैं सुशांत केस में जांच


पिछले साल गोरखपुर से सांसद और एक्टर रवि किशन ने संसद में युवाओं और बॉलीवुड इंडस्ट्री में बढ़ रहे ड्रग के इस्तेमाल पर चिंता जताई थी. उन्होंने संसद में इसे खत्म करने के लिए सख्त से सख्त कानून बनाने की मांग भी की थी. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भी ड्रग्स का एंगल निकला था. इसके बाद एनसीबी भी इसमें जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें-


आलिया भट्ट ने पूरी की गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग, डायरेक्टर और टीम का आभार जताते हुए लिखा इमोशनल नोट


'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का किरदार निभाएंगी दिव्यांका त्रिपाठी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा