Pankaj Tripathi ने अपनी Professional Life को लेकर कहा, 'जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा आगे जी रहा हूं'
क्राइम थ्रिलर फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs of Wasseypur) से सुर्खियों में आए 44 साल के एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज फैंस के पसंदीदा स्टार बन चुके हैं.
Pankaj Tripathi on his Professional Life: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को उनकी शानदार अदाकारी के लिए जाना जाता है. 'स्त्री' से लेकर 'मिर्ज़ापुर' तक पंजक ने हर फिल्म में अपने किरदार से जान फूंक दी. वहीं, हाल ही में पंकज से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि, क्या उन्हें लगता है कि वह अब अपने सपने को जी रहे हैं? इस पर पंकज (Pankaj Tripathi) ने जवाब में कहा, हां, आप कह सकते हैं. जिस काम में मैं बिज़ी हूं, उसमें मेरी एक सपने जैसी स्थिति है. मेरा सपना वास्तव में इतना बड़ा नहीं था. वास्तव में मैंने जो सपना देखा था, मैं उससे बहुत आगे जी रहा हूं."
View this post on Instagram
बिहार के गोपालगंज जिले में पैदा हुए पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा, "ये वास्तविक से ज्यादा वास्तविक है क्योंकि मैंने इसके बारे में सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ भी मेरी जिंदगी में होगा. इसलिए, मुझे नहीं पता कि यह सच है या सपना.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि, पंकज त्रिपाठी जल्द ही डायरेक्टर कबीर खान की अगली फिल्म '83' में नज़र आएंगे. ये फिल्म कपिल देव की कप्तानी में 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत के बारे में है, जिसमें कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह और उनकी पत्नी की भूमिका में दीपिका पादुकोण दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ेंः
Shershaah: Vikram Batra के भाई Vishal Batra फिल्म देखकर हुए इमोशनल, कहा 'सालों से भरा था मन में...'