Pankaj Tripathi Interview: एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म '83' आज (24 दिसंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसी बीच कबीर खान (Kabir Khan) के इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में इंडियन क्रिकेट टीम के मैनेजर रहें मान सिंह (Man Singh) का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने एक इंटरव्यू में अपने इस नए किरदार के बारे में काफी कुछ कहा है.
एक्टर ने मीडिया को बताया कि उन्हें ये किरदार करने में कितना मजा आया, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने कहा, ''स्क्रिप्ट शानदार थी, डायरेक्टर कमाल के थे. शुरुआत मुश्किल थी क्योंकि मुझे हैदराबादी एक्सेंट में बात करनी थी. जिसके लिए मैंने ट्रेनिंग भी ली.''
एक्टर ने बताया कि हैदराबाद में एक लेडी ने उन्हें ये भाषा सिखाई, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने बताया कि ''मेरे लिए लुक, भाषा, बॉडी लैग्वुएज सब कुछ नया था. मैंने ऐसा किरदार आजतक नहीं निभाया था, इस फिल्म से मुझे बहुत खुशी मिल रही है कि मुझे हर बार कुछ नया करने का मौका मिल रहा है.''
इस दौरान एक्टर ने बताया कि कैसे उन्होंने 83 के लिए एक लीडर तो मिर्जापुर के लिए एक गैंगस्टर का रोल एक ही टाइम पर शूट कर रहे थे, ये काफी मजेदार रहा. पंकज त्रिपाठी ने ये भी बताया कि फिल्म में उनके लिए सबसे ज्यादा इमोशनल टाइम कौन सा था.
एक्टर ने बताया कि इंटरवेल के वक्त जब मान सिंह और सभी प्लेयर्स बस में होते हैं, और बाहर मीडिया पब्लिक होती है, एक छोटे से बच्चे के हाथ में लहराता हुआ तिरंगा होता है. वाकई वो वक्त शूटिंग के दौरान भी रियल लग रहा था. एक्टर ने बताया कि उन्होंने उस पल को जीया था.
आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) फिल्म '83' के अलावा 'बच्चन पांडे' और 'ओएमजी - ओह माय गॉड' जैसी फिल्मों में भी नज़र आएंगे. इन दोनों फिल्मों के अलावा एक्टर के पास कुछ वेब सीरीज के काम भी पाइपलाइन में पड़े है.
फिल्ममेकर कबीर खान (kabir Khan) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर-दीपिका (Ranveer-Deepika) के अलावा पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) समेत कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है. 1983 में कपिल देव ने देश को पहली बार वर्ल्ड कप का तोहफा दिया था.