Pankaj Tripathi struggling story: बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने हाल ही में एक बार फिर अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है. एक्टर ने इंटरव्यू में बताया है कि स्ट्रगल के दौरान वो लोगों से अक्सर काम मांगने जाया करते थे लेकिन खाली हाथ ही लौटना पड़ता था. पंकज त्रिपाठी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मिमी’ (Mimi) को लेकर भी चर्चाओं में हैं. आपको बता दें कि फिल्म ‘मिमी’ में पंकज के साथ ही कृति सेनन (Kriti Sanon) भी मुख्य भूमिका में हैं.
अपने इस इंटरव्यू में पंकज कहते हैं कि, ‘साल 2004 से लेकर 2010 तक यानि कि पूरे 6 साल तक मैं फिल्मों में काम पाने के लिए अंधेरी (मुंबई में) में चक्कर काटते हुए लोगों से कहता रहा कोई एक्टिंग करवा लो लेकिन उस वक्त किसी ने मेरी बात नहीं सुनी. हालांकि, अब जब मैं घर जाता हूं तो पार्किंग लॉट तक में फिल्ममेकर मुझे फिल्म ऑफर करने के लिए मिल जाते हैं’.
पंकज बताते हैं कि स्ट्रगलिंग के दौरान उन्हें कोई कमाई नहीं हुई थी और इस दौरान घर का पूरा खर्च, किराया आदि उनकी वाइफ मृदुला ही भरती थीं. पंकज कहते हैं कि, ‘आज स्थिति पहले जैसी नहीं है.मुझे रोल ऑफर करने के लिए फिल्ममेकर्स की लाइन लगी रहती है’. एक्टर आगे बताते हैं कि, ‘अक्सर फिल्ममेकर मुझे कॉल करके पूछते हैं कि कहां हो ? मैं तुम्हारे साथ फिल्म करना चाहता हूं एक बार नरेशन सुन लो’.
आपको बता दें कि अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से पंकज त्रिपाठी ने कुछ ही समय में लोगों के दिलो में जगह बना ली है. ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ में सुलतान कुरैशी का किरदार हो या वेबसीरीज ‘मिर्ज़ापुर’ में बाहुबली ‘कालीन भईया’ का, पंकज ने अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बनाया हुआ है.
ये भी पढ़ें:
पुलिस रेड के दौरान रो पड़ी थीं Shilpa Shetty, Raj Kundra से भी हुई थी बहस!