एक्सप्लोरर
अपनी सक्सेस पर बोले Pankaj Tripathi, मैं उस दौर से निकल चुका हूं जब मुझे सर्वाइवल के लिए काम करना पड़ता था
2020 में पंकज ने तकरीबन 10 प्रोजेक्ट्स पर काम किया जो कि एक एक्टर के लिए बहुत बड़ी बात है लेकिन इतने काम और पॉपुलैरिटी के बावजूद पंकज के पैर ज़मीन पर ही हैं. अपने करियर पर पंकज ने एक इंटरव्यू में कई सारी बातें कही हैं.
![अपनी सक्सेस पर बोले Pankaj Tripathi, मैं उस दौर से निकल चुका हूं जब मुझे सर्वाइवल के लिए काम करना पड़ता था Pankaj Tripathi said on his success, I have passed the time when I had to work for survival अपनी सक्सेस पर बोले Pankaj Tripathi, मैं उस दौर से निकल चुका हूं जब मुझे सर्वाइवल के लिए काम करना पड़ता था](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/02224641/pankaj.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) इन दिनों अपने करियर के गोल्डन फेज़ में हैं. फिल्मों और वेबसीरीज़ में उन्हें हाथोंहाथ लिया जा रहा है. 2020 में उन्होंने तकरीबन 10 प्रोजेक्ट्स पर काम किया जो कि एक एक्टर के लिए बहुत बड़ी बात है लेकिन इतने काम और पॉपुलैरिटी के बावजूद पंकज के पैर ज़मीन पर ही हैं. अपने करियर पर पंकज ने एक इंटरव्यू में कई सारी बातें कही हैं.
उन्होंने कहा, मैं एक सेंटीमेंटल किस्म का इंसान हूं जो दिल से फैसले लेता है और आर्ट को एन्जॉय करने के लिए काम करता है. मैं भगवान की दया से उस दौर से निकल चुका हूं जब मुझे सर्वाइवल के लिए काम करना पड़ता था. अब क्वालिटी मेरे लिए ज्यादा ज़रूरी है और मैं अपने जैसे आने वाले अन्य आर्टिस्ट्स के लिए एक विरासत खड़ी करना चाहता हूं. मैं खुश हूं कि मेरे पास इतना काम आ रहा है. मैं ऐसे लोगों से जुड़ रहा हूं जो मुझे बेहतर बना रहे हैं और रात को सुकून की नींद के लिए इससे ज्यादा और क्या चाहिए.
पंकज आगे बोले कि वो सक्सेस को स्थायी नहीं मानते. वो बोले, मैं संतुष्ट हूं कि मैंने अपना आपको ऐसे ढाल लिया है कि मेरी ज़रूरतें अब सीमित हो चुकी हैं इसलिए मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर मेरे हाथ से कोई ब्रांड एंडोर्समेंट या फिल्म चली जाए. मैं ऐसे लुभावने ऑफर्स को जाने देता हूं जो मेरे वैल्यू सिस्टम से मैच नहीं करते. पंकज पिछले साल गुंजन सक्सेना, मिर्ज़ापुर 2, लूडो जैसी फिल्मों और वेबसीरीज में नज़र आ चुके हैं. अब बेहतरीन काम से पंकज ने बहुत लोकप्रियता हासिल कर ली है और उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट्स की भरमार है.
![अपनी सक्सेस पर बोले Pankaj Tripathi, मैं उस दौर से निकल चुका हूं जब मुझे सर्वाइवल के लिए काम करना पड़ता था](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/02225217/pkk.jpg)
![अपनी सक्सेस पर बोले Pankaj Tripathi, मैं उस दौर से निकल चुका हूं जब मुझे सर्वाइवल के लिए काम करना पड़ता था](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/02225046/pk.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion