Pankaj Tripathi ने Gangs of Wasseypur के अपने को-एक्टर को भेजी दवाइयां, अभिनेता ने इस अंदाज में कहा शुक्रिया
एक्टर विनीत कुमार ने ट्वीट किया था कि वो बनारस में हैं और उन्हें कोई बीमार है. न तो टेस्ट हो पा रहा है और न ही दवा(Fabiflu) बाज़ार में मिल पा रही है. तो ऐसे में मरीज़ को क्या दवा दूं. ये ट्वीट बाकी लोगों की तरह पंकज त्रिपाठी ने भी पढ़ा लेकिन वो केवल इसे पढ़कर नहीं रहे बल्कि मरीज़ के लिए दवा भी भेज दी.
आज के दौर में ऐसे लोगों की कमी नहीं जो सोशल मीडिया को कोसते न हो और वाकई सोशल मीडिया में कुछ बुराइयां हैं भी. लेकिन वो कहते हैं न किसी भी चीज में लाख बुराइयां हो लेकिन कोई न कोई अच्छाई जरूर होती है. इसी सोशल मीडिया की एक अच्छाई उस वक्त देखने को मिली जब दूर बैठे एक एक्टर ने दवा न मिलने की बात शेयर की तो मीलों दूर बैठे उनके को-स्टार रहे पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने उन्हें दवाइयां भेज दी.
एक्टर ने किया था ये ट्वीट
एक्टर विनीत कुमार ने ट्वीट किया था कि वो बनारस में हैं. न तो कोविड टेस्ट हो पा रहा है और न ही दवा (Fabiflu) बाजार में मिल पा रही है. तो ऐसे में बीमार को क्या दूं?
मैं बनारस में हूँ
— Vineet Kumar Singh (@vineetkumar_s) April 16, 2021
बाज़ार में दवा( FabiFlu)नहीं मिल रही है।
निजी लैब कोविड टेस्ट करने को पाँच दिन से असमर्थ हैं।
बीमार को क्या दूँ?आपके वादे या आपके अपार भीड़ वाली रैली की videos?जो आप लोग लगातार पोस्ट कर रहे हैं?
धिक्कार है।स्वार्थ अंधा बना देता है।
जागें,आम आदमी दम तोड़ रहा है🙏
ये ट्वीट बाकी लोगों की तरह पंकज त्रिपाठी ने भी पढ़ा लेकिन वो केवल इसे पढ़कर नहीं रहे बल्कि मरीज के लिए दवा भी भेज दी. विनीत ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा कि दवा मिल गई है और मदद करने के लिए धन्यवाद पंकज त्रिपाठी भाई. फिल्म में आपने मेरे किरदार को गोली मारी थी और असल जिंदगी में दवा (गोली) भिजवाई है.
गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम कर चुके हैं दोनों
आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी और विनीत कुमार दोनों एक साथ गैंग्स ऑफ वासेपुर में नजर आ चुके हैं. दोनों ने इस फिल्म में साथ काम किया था. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था. ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में विनीत कुमार ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई दानिश का किरदार निभाया था और पंकज त्रिपाठी थे सुल्तान के रोल में. सुल्तान के हाथों ही दानिश मारा जाता है. इसी सीन का जिक्र करते हुए विनीत आज उस दिन को याद कर रहे हैं और दवा भिजवाने के लिए पंकज त्रिपाठी का धन्यवाद भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Katrina Kaif के फेरों में झूमकर नाचे Amitabh Bachchan, कन्यादान की आई घड़ी! देखें तस्वीरें