Pankaj Tripathi Revelation About His Village Condition: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की गिनती बॉलीवुड (Bollywood) के बेहतरीन कलाकारों में होती है. आज पंकज (Pankaj) जिस मुकाम पर हैं उसके लिए उन्होंने दिन-रात खूब मेहनत की है. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Teripathi Village) के लिए बिहार के एक छोटे से गांव से निकलकर बॉलीवुड में पहचान बनाना इतना आसान नहीं था. करीब 10 सालों तक संघर्ष करने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री (Film Industry) में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.


पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Family) लोअर मिलिल क्लास फैमिली से नाता रखते हैं लेकिन आज करोड़ों के मालिक बन चुके हैं और रॉयल जिंदगी बीता रहे हैं. एक बार जब पंकज त्रिपाठी हिंदी सिनेमा के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में पहुंचे थे तो उन्होंने बताया था कि उनका इलाका कितना पिछड़ा हुआ है. उनका दर्द उनकी बातों में साफ झलक रहा था.


दरअसल, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जब केबीसी (KBC) में में पहुंचे तो उन्होंने बिग बी (Big B) से बात करते हुए कहा कि- 90 के दशक में उनका इलाका इतना पिछड़ा हुआ था कि आग जलाने के लिए किसी के घर में माचिस तक नहीं होता था. आग लगाने के लिए यानी शाम को चूल्हा जलाने के लिए किसी के दरवाजे पर घूर लगा होता था जो आग लाकर दे दिए तो चूल्हा जलता था. उसके बाद पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Home) अपने घर से 8 किलोमीटर दूर स्थित रेलवे स्टेशन का जिक्र करते हुए कहते हैं कि 8 बजे एक मेल ट्रेन आती थी. जिसका हॉर्न नहीं बल्कि इंजन का साउंड इतना साफ सुनाई देता था कि लोग कहते थे 8 बजे वाली ट्रेन आ गई चलो सोने.






ये भी पढ़ें:- Watch: काले सूट पर Sapna Choudhary ने लहराया गुलाबी दुपट्टा, मस्तानी चाल से किया हर किसी को घायल


पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Revelation) ने बताया कि में इतनी शांति रहती थी, इतने नेचर के करीब थे, तारे-सितारे (Pankaj Tripathi Friends) दोस्त हुआ करते थे. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने कहा कि इसलिए ही मुझमें इतनी सहजता है और उस सहजता को मैं आज भी बरकरार रखता हूं. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Struggle) की इन बातों को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बहुत ध्यान से सुनते हैं और उनकी तारीफ भी करते हैं. इस दौरान पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Wife) की वाइफ मृदुला त्रिपाठी (Mridula Tripathi) भी वहीं मौजूद थीं और पति की बातों को बहुत ही खामोशी और गर्व के साथ सुन रही थी.


ये भी पढ़ें:-Karisma Kapoor और Rekha जब बनी थीं एक-दूसरे की सौतन, डरते हुए की थी लोलो ने फिल्म साइन