पिछले कुछ सालों से पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) एक ऐसा नाम बन गए हैं जिनकी गिनती बेहतरीन कलाकारों में की जाती है. जिनका नाम इंडस्ट्री में बड़े ही आदर से लिया जाता है. खासतौर से मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़(Mirzapur Web series) ने तो उनकी जिंदगी ही बदलकर रख दी है. लेकिन ये सब हासिल करना इतना आसान नहीं था बल्कि इसके लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष जीवन में किया है. एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) ने खुद अपने स्ट्रगल की कहानी बताई थी. उन्होंने बताया कि वो मुंबई क्या लेकर आए थे और अब उनके पास क्या है. 


ढेर सारे साहस से बनाया करियर



फाइल फोटो

पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि जब वो मुंबई पहुंचे तो उनके पास थोड़ा पैसा था लेकिन ढेर सारा साहस था. और उसी साहस के दम पर उन्होंने ये सब हासिल किया जो आज उनके पास है. उन्होंने काफी रिजेक्शन झेले, स्टूडियो के धक्के खाए और बैरंग भी लौटे लेकिन 8 सालों तक स्ट्रगल के बाद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी. धीरे धीरे ही सही वो आगे बढ़ते गए. और आज सिचुएशन ये है कि वो काम को नहीं काम उन्हें खोज रहा है. उन्हें घर बैठे काम मिल रहा है और यही उनका सपना था जो पूरा हो चुका है. 


सिनेमा से नहीं जीवन से हैं प्रेरित



वहीं इसी इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने ये भी बताया था कि वो जीवन से काफी प्रेरित होते हैं और यहीं से प्रेरणा भी लेते हैं. यही कारण है कि उनके निभाए गए किरदार इतने जीवंत लगते हैं चाहे वो फुकरे के पंडित जी हों या फिर मिर्ज़ापुर के कालीन भैयार. पंकज त्रिपाठी ने आज तक जो भी रोल निभाया है उसकी तारीफ हमेशा हुई है. फुकरे में उन्हें इतना पसंद किया गया था कि इस किरदार को फिल्म दूसरे पार्ट में भी रखा गया और यहीं से इनकी किस्मत जाग गई और आज उनके पास काम की कोई कमी नहीं है.   


ये भी पढ़ेंः  Bigg Boss 14 के घर में आखिरी बार इस कंटेस्टेंट की होगी एंट्री, फिनाले से पहले दिखेगा शो में ट्विस्ट