बॉलीवुड के इन सितारों को 40 की उम्र के बाद मिली सफलता, Pankaj Tripathi से लेकर Kirron Kher का नाम है शामिल
इन सभी सितारों ने अपने जबरदस्त अभिनय से एक खास पहचान बनाई है. बात चाहे सीमा पाहवा की हो या फिर पंकज त्रिपाठी की, हर किसी के पास अपनी एक खास कला मौजूद है.
बॉलीवुड की दुनिया में कुछ ऐसे भी सितारें है, जिन्हें हमने 40 साल की उम्र के बाद उनको उभरते हुए देखा. इन सभी सितारों ने अपने जबरदस्त अभिनय से एक खास पहचान बनाई हैं. बात चाहे सीमा पाहवा की हो या फिर पंकज त्रिपाठी की, हर किसी के पास अपनी एक खास कला मौजूद है. आज हम अपनी इस स्टोरी में आपको उन कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 40 साल की उम्र को पार करके सफलता का स्वाद चखा.
View this post on Instagram
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है किरण खेर. वैसे तो किरण खेर बॉलीवुड में कई सालों से काम करती आ रही हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पहचान फिल्म देवदास से बनाई. किरण खेर के किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया. ये वो फिल्म है जिसने किरण खेर को लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने का मौका दिया. इस फिल्म में किरण खेर ऐश्वर्या राय की मां बनी थी.
View this post on Instagram
आज के समय में पंकज त्रिपाठी को कौन नहीं जानता. हर व्यक्ति उनकी वेब सीरिज या नई फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करता है. आज पंकज त्रिपाठी किसी पहचान के मोहताज नहीं है. फिल्म फुकरे से लेकर वेब सीरीज मिर्जापुर तक, उन्होंने ऐसा काम किया कि लोग उनके दीवाने हो गए. आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी को बॉलीवुड में कामयाबी 40 की उम्र में मिली थी.
View this post on Instagram
विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो में विलेन का किरदार तो आप सभी को याद ही होगा. इस फिल्म में विलेन का किरदार जयदीप अहलावत ने अदा किया था. लेकिन उन्हें वो कामयाबी नहीं मिली थी जिसके वो हकदार थे. पिछले साल 2020 में उनकी एक बेव सीरीज रिलीज की गई थी, जिसका नाम था ‘पाताललोक’. इस वेब सीरीज में उनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया. पाताललोक में अगर किसी की दमदार एक्टिंग के चर्चे हुए तो वो थे जयदीप और उस वक्त वो 41 साल के हो चुके थे.
View this post on Instagram
फिल्म बधाई हो तो सभी ने देखी ही होगी. इस फिल्म में गजराज राव के किरदार को सभी ने इतना पसंद किया था कि लोग उनके सभी किरदार को गुगल पर सर्च कर-कर के उनके बारे में जानकारी जुटा रहे थे. गजराज राव ने जब ये फिल्म की उस वक्त वो 47 साल के थे. हालांकि बधाई हो से इनकी गाड़ी जो पटरी पर दौड़ी वो दौड़ती ही जा रही है.