एक वक्त पर Pankaj Tripathi अपनी पत्नी के पैसों से चलाते थे अपना घर, इमोशनल कर देगी स्ट्रगल की कहानी
बॉलीवुड में पंकज त्रिपाठी अपनी काफी अलग पहचान बना चुके हैं. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से लेकर पंकज ने 'मिर्जापुर 2' तक में अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया है.
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी का नाम आज बड़े सितारों की लिस्ट में से एक माना जाता है. कई साल इंडस्ट्री को देने के बाद पंकज त्रिपाठी इस मुकाम पर पहुंचे हैं. आपको बता दें, पंकज त्रिपाठी को बॉलीवुड में असली पहचान फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'मिर्जापुर' जैसी सीरीज करने से मिली है. हाल ही में पंकज त्रिपाठी को वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ और फिल्म लूडो में देखा गया था. पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फिल्मी दुनिया में आने से पहले वो अपनी पत्नी की सैलरी से अपना पूरा घर चलाते थे और जरूरतें पूरी करते थे. साथ ही एक ही कमरे में अपनी पत्नी के साथ रहते थे.
View this post on Instagram
पंकज बताते हैं कि, 'मुझे अभी भी याद है कि मेरे पास पैसे नहीं होते थे और साथ ही काम भी करता था. मेरी पत्नी मुंबई के एक स्कूल में पढ़ाकर घर चलाती थी. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद फिल्मों में काम करने के लिए मुझको काफी मेहनत करनी पड़ी. फिल्मों में काम करने का सपना लेकर 2004 में मुंबई आया था.
View this post on Instagram
पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में आई अभिषेक बच्चन की फिल्म 'रन' से की थी. आपको बता दें, इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी एक चायवाले का किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे. फिर उसके बाद पंकज त्रिपाठी ने आक्रोश, गैंग्स ऑफ वासेपुर, फुकरे, न्यूटन, स्त्री और लुका छुपी जैसी कई फिल्मों में काम किया. साथ ही फिल्मों में काम करने के साथ-साथ दर्शकों के दिलों में जगह बना ली. वर्कफ्रंट की बात करें तो पंकज त्रिपाठी जल्द ही 'क्रिमिनल जस्टिस' पार्ट 2 थ्रिलर वेब सीरीज में नज़र आएंगे.