बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. हाल ही में लंबे अरसे बाद फरदीन खान को मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान फरदीन काफी फिट नजर आए. लेकिन जैसे ही फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीरें कैमरे में क्लिक करनी चाही वैसे ही फरदीन कहते सुने गए कि मास्क में कैसी पिक्चर लेंगे,ये कहकर वे गाड़ी में बैठकर चले गए.


फरदीन सैलून के बाहर किए गए थे स्पॉट


दरअसल फरदीन खान हेयर स्टाइलिस्ट हाकिम अलीम के सैलून के बाहर स्पॉट किये गये थे. इस दौरान फैट टू फिट हुए फरदीन काफी कूल अंदाज में नजर आ. उन्होंने ब्लू डेनिम की शर्ट के साथ व्हाइट कलर की पैंट कैरी की थी और मास्क भी लगाया हुआ था. उनका ये स्टाइल उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं जब पैपराजी ने फरदीन की तस्वीरें क्लिक करनी चाही तो जल्दबाजी में नजर आए एक्टर ने कहा कि, “ इसके साथ (मास्क) आप कैसी पिक्चर लेंगे? ये कहने के बाद फरदीन ने फोटोग्राफर्स की तरफ हाथ हिलाया और अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है .





कभी बढ़े हुए वजन के लिए किए गए काफी ट्रोल


बता दें कि फिल्मों से दूर होने के बाद फरदीन ने काफी वेट गेन कर लिया था. कई बार उन्हें उनके बढ़े हुए वजन के लिए ट्रोल किया गया. लेकिन फरदीन ने भी सभी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपना काफी वजन कम कर लिया है. एक इंटरव्यू के दौरान फरदीन खान ने बताया था कि उन्होंने 18 किलो वजन घटाआ है और ये भी कहा था कि उनका ट्रांसफॉर्मेशन का सफर जारी रहेगा.



प्रेम अगन से किया था बॉलीवुड में डेब्यू


फरदीन खान ने बॉलीवुड में ‘प्रेम अगन’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद उनकी कई फिल्में आई जिनमें, ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’, ‘ओम जय जगदीश’, ‘हे बेबी’,  ‘जानशीं’ ‘जंगल’ और ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्हें फिल्मी परदे पर आखिरी बार साल 2010 में फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में देखा गया था. तब से फरदीन फिल्मों से दूर हैं. लेकिन अपने बॉडी ट्रॉसफॉरमेशन के बाद से फरदीन लाइमलाइट में बने हुए हैं.


ये भी पढ़ें


Harman Baweja Wedding Photos: शादी के बंधन में बंधे प्रियंका चोपड़ा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड, यहां देखिए शादी की तस्वीरें और वीडियो


Superhit Scene: जब एक रेस्टोरेंट में खाना छोड़ Aishwarya Rai खाने लगी थीं हरी मिर्च, आसपास बैठे लोग भी हो गए थे हैरान