एक बार फिर नजर आएगी पारस और माहिर जोड़ी, नए म्यूजिक वीडियो के बारे में हुआ खुलासा
बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद दोनों ने एक साथ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है, जबकि एक बार फिर ये दोनों एक और म्यूजिक वीडियो में रोमांस करते नजर आने वाले हैं.
![एक बार फिर नजर आएगी पारस और माहिर जोड़ी, नए म्यूजिक वीडियो के बारे में हुआ खुलासा Paras and Mahir will be seen once again, the new music video was revealed एक बार फिर नजर आएगी पारस और माहिर जोड़ी, नए म्यूजिक वीडियो के बारे में हुआ खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/08153720/paras_mahira.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेलीविजन के सबसे विवादित रियलिटी शो यानी बिग बॉस के 13वें सीजन का हिस्सा रहे पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. माहिरा और पारस ने शो में कई बार इस बात की पुष्टि की थी कि उनके बीच केवल अच्छी दोस्ती है. हालांकि, शो खत्म होने के बाद भी माहिरा और पारस एक-दूसरे के साथ दिखाई देते रहे. इन दोनों ने एक साथ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है, जबकि एक बार फिर ये दोनों एक म्यूजिक वीडियो में रोमांस करते नजर आने वाले हैं. इस गाने का नाम 'रिंग' है. पारस ने अब प्रशंसकों के लिए इस नए सॉन्ग की रिलीज़ की तारीख की घोषणा की है.
इन दिनों पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो 'रिंग' के लिए चर्चा में हैं. इसके जरिए पारस और माहिरा को एक साथ देखने के लिए उनके प्रशंसक काफी उत्सुक हैं. इस गाने का फर्स्ट लुक काफी पहले सामने आया था. पारस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माहिरा के साथ सॉन्ग के फर्स्ट लुक को शेयर किया है, साथ ही उन्होंने 'रिंग' की रिलीज डेट की घोषणा की है.
इस तस्वीर को पारस छाबड़ा ने अपने इंस्टा पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- ''मुझे आपके मुद्दे याद हैं! 10 अगस्त को रिलीज होने जा रही 'रिंग' पर एक बार फिर हमारे साथ के पलों को महसूस करें.'' पारस छाबड़ा ने इस पोस्ट के साथ अपनी और माहिरा की मोस्ट अवेटेड वीडियो की रिलीज़ डेट की घोषणा की है.
यहां पढ़ें सुशांत सिंह राजपूत केस: ED आज करेगी सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'जेठालाल' की जिंदगी में होगी इस किरदार की एंट्री, जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)