पारस छाबड़ा- माहिरा शर्मा का म्यूजिक वीडिया वायरल,फैंस को आई बिग बॉस की याद
पारस और माहिरा के नए गाने की शुरुआत दोनों की नोंकझोंक से होती है. जिसे देखकर उनके फैंस को बिग बॉस की याद आई. गाने में दोनों बिल्कुल ऐसे लड़ते दिखाई हैं जैसे बिग बॉस 13 में लड़ा करते थे.
बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बाद जो जोड़ी सबसे ज्यादा सुर्खियों में थी वो थी पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की. दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज भी थे.फैंस ने दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया था. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा एक नया म्यूजिक वीडियो सामने आया हैं.
माहिरा ने इसे लेकर कहा है कि इसमें वो सभी चीजें हैं जो उनके फैंस को काफी पंसद आते थे शो बिग बॉस के सीजन 13 में. रमन गोयल द्वारा गये गए इस गाने 'रिंग' के वीडियो में माहिरा और पारस नजर आ रहे हैं. इस जोड़ी को फैंस द्वारा पाहिरा नाम से जाना जाता है.
माहिरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘हम 'बिग बॉस' का अहसास देना चाहते थे और दिखाना चाहते थे कि हम अभिनय के बिना, वास्तविकता में कैसे हैं. लोगों ने जिस मस्ती और प्यार को पसंद किया, हमने उस सबको इस म्यूजिक वीडियो में डाला है. इस विवादास्पद शो में एक साथ भाग लेने के अलावा ये दोनों कलाकार और भी म्यूजिक वीडियो में साथ काम कर चुके हैं. माहिरा कहती हैं कि पारस के साथ काम करना हमेशा आरामदायक होता है.
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, ‘दो ऑफ-स्क्रीन दोस्त वास्तविकता में ज्यादा संघर्ष नहीं करते हैं, लेकिन कभी-कभी मैं थोड़ी सख्ती से पेश आती हूं तो उसे समस्या हो जाती है. वो बहुत जल्दी-जल्दी खाता है, इससे मुझे समस्या होती है.’
इस समय चंडीगढ़ में रह रहीं माहिरा शर्मा ने कहा कि, हम कोरोनावायरस के कारण अभी बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं. टीवी शो के ऑफर भी हैं, लेकिन मैं जोखिम नहीं लेना चाहती. मैं अभी महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रही हूं, लेकिन इस दौरान हम कई म्यूजिक वीडियो के जरिए फैंस का मनोरंजन करना जारी रखेंगे. पारस के साथ अभी और म्यूजिक वीडियो आएंगे.