पारस छाबड़ा के लिए 'आस्तीन का सांप' निकली Devoleena Bhattacharjee, 'गोपी बहू' को बताया फेक पर्सनैलिटी
बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा ने एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में देवोलीना को 'आस्तीन का सांप' और 'फेक पर्सनैलिटी' बताया है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि सीजन 13 से बाहर होने के बाद देवोलीना ने उन्हें और माहिरा को लेकर घटिया ट्वीट किए.
बिग बॉस 14 में सीजन देवोलीना भट्टाचार्जी कंटेस्टेंट एजाज खान की प्रोक्सी बनकर आईं थी. बाद में देवोलीना का कनेक्शन बनकर पारस छाबड़ा आए थे. शुरुआत में दोनों ने साथ मिलकर खेला लेकिन बाद में दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर असहमति बनी और दोनों के बीच टकराव हुआ. शो से बाहर आने के बाद पारस छाबड़ा ने देवोलीना भट्टाचार्जी को 'आस्ति का सांप' और फेक पर्सनैलिटी कहा है.
पारस छाबड़ा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा,"मुझे पता है कि वो मेरे खिलाफ बोलेगी. ये तो वही बातच हो गई ना ऐसे लोगों को आस्तीन का सांप कहते हैं, जो आप हमेशा डसने के लिए रेडी होते हैं. जब मैं बिग बॉस 14 में गया था तो वो काफी एक्साइटेड थी. वह खुशी से चिल्ला रही थी,'ये मेरा दोस्त आया है' और वो जानती है कि मैं कैसा हूं."
पारस की ऐसे हुई बिग बॉस में एंट्री
View this post on Instagram
देवोलीना ने किया घटिया ट्वीट
पारस छाबड़ा ने आगे कहा,"लेकिन बाद में उसने लोगों से कहना शुरू कर दिया कि पारस विश्वासघाती है." पारस ने ये भी कहा कि जब देवोलीना बिग बॉस 13 से बाहर हो गई थी और वह घर में ही थे. तब देवोलीना माहिरा और उनके बारे में बहुत ही घटिया ट्वीट किए. उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि कई बार लोग खबरों में बने रहने के लिए करते हैं.
View this post on Instagram
दिखी फेक पर्सनैलिटी
पारस ने आगे कहा,"लेकिन इस बार में घर में गया तो उसका अलग रिएक्शन था. मेरे सामने वह खुश थी और मेरे पीठ पीछे वह बहुत बाहियाद बातें कहती. यह दिखाता है कि वह कितनी फेक पर्सनैलिटी है और ऐसा करने से उनकी सच्ची पर्सनैलिटी दिख रही है. व्यक्तिगत तौर पर, मैं इससे विचलित नहीं हुआ क्योंकि मैं बिग बॉस में खेलने गया था."
ये भी पढ़ें-
कोरोना पॉजिटिव सतीश कौशिक की हालत बिगड़ी, घर में क्वारंटीन के बाद हुए अस्पताल में भर्ती
Salman Khan ने स्पेशल किड्स के साथ किया जमकर डांस, वायरल हो रही एक्टर की थ्रो बैक Video