तीन साल बाद होमटाउन जाकर इमोशनल हुए Paras Kalnawat, पिता को याद करते हुए लिखी ये बात
Paras Kalnawat Becomes Emotional: बिज़ी शेड्यूल से वक्त निकालकर पारस तकरीबन तीन साल बाद अपने होमटाउन नागपुर गए जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की.
![तीन साल बाद होमटाउन जाकर इमोशनल हुए Paras Kalnawat, पिता को याद करते हुए लिखी ये बात Paras Kalnawat becomes emotional misses his dad while visiting hometown after years तीन साल बाद होमटाउन जाकर इमोशनल हुए Paras Kalnawat, पिता को याद करते हुए लिखी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/4753dc64fc6d4f5953d81dff51e703a81667618632297145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paras Kalnawat in Jhalak Dikhlaa Jaa: झलक दिखला जा (Jhalak Dikhlaa Jaa) में टीवी एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) अपने डांसिंग टैलेंट से जजेस और ऑडियंस को खूब इम्प्रेस कर रहे हैं. हर हफ्ते पारस की परफॉरमेंस निखरती जा रही है और वह कॉम्पटीशन में आगे बढ़ते जा रहे हैं. पारस जब से मुंबई आए हैं, वह काम में ही बिज़ी रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें लंबे समय से अपने होमटाउन जाने का मौका नहीं मिला था. बिज़ी शेड्यूल से वक्त निकालकर पारस तकरीबन तीन साल बाद अपने होमटाउन नागपुर गए जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की.
पारस ने मुंबई से नागपुर के फ्लाइट के बोर्डिंग पास का फोटो शेयर करते हुए लिखा, सालों बाद अपने होमटाउन जा रहा हूं, शहर पापा के बिना पहले जैसा नहीं लगेगा. सारी यादें फिर से जियूंगा, ये ट्रिप मेरे लिए बेहद खास होगा. पारस नागपुर जाने के बाद अपने स्कूल भी गए जहां उन्होंने अपने यंग फैंस से मुलाकात की और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया.
पारस ने इसकी फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, अपने स्कूल गया. बस प्यार कमाना आता है. पारस ने अपनी पोस्ट में फैंस को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा. आपको बता दें कि पारस को टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) से पॉपुलैरिटी मिली है. इस शो में वह समर नाम के लड़के का किरदार निभा रहे थे जिससे उनकी लड़कियों के बीच काफी पॉपुलैरिटी बढ़ गई थी लेकिन प्रोडक्शन हाउस से कुछ मतभेदों के बाद पारस ने शो छोड़ दिया और उन्हें शो में सागर पारेख ने रिप्लेस कर दिया.
इसके बाद पारस ने डांस रियलटी शो झलक दिखला जा में पार्टिसिपेट किया और वह शो में काफी अच्छी परफॉरमेंस देते दिख रहे हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो पारस बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं और इनका ब्रेकअप भी हो चुका है. पारस के पिता की पिछले साल हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)