विराट और अनुष्का ने की मीडिया से गुजारिश- बेटी की तस्वीर ना खींचे, ना ही कहीं प्रसारित करें
Virat Kohli Anushka Sharma Baby Girl: एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, फैन्स के इस इंतजार के बीच विराट कोहली और बच्ची को जन्म देने के बाद मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती अनुष्का शर्मा ने तमाम मीडिया, खासकर फोटोग्राफरों से एक खास अपील की है. क्या है वो अपील और क्या है दोनों की इस अपील की वजह, हम आपको बताते हैं.
मुंबई: दो दिन पहले एक बेटी के मम्मी-पापा बने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी की एक झलक देखने के लिए दोनों स्टार्स के तमाम फैन्स बेकरार हैं. फैन्स को इंतजार है कि बेटी के पैदा होने की खबर सोशल मीडिया पर साझा करनेवाले विराट कोहली या फिर अनुष्का शर्मा कब अपनी नन्ही परी की फोटा दुनिया के साथ साझा करते हैं. मगर एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, फैन्स के इस इंतजार के बीच विराट कोहली और बच्ची को जन्म देने के बाद मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती अनुष्का शर्मा ने तमाम मीडिया, खासकर फोटोग्राफरों से एक खास अपील की है. क्या है वो अपील और क्या है दोनों की इस अपील की वजह, हम आपको बताते हैं.
बेटी पैदा होने से कई दिनों पहले ही प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा का लगातार पीछा करते आ रहे तमाम फोटोग्राफरों को विशेष अनुरोध करते हुए अनुष्का और विराट ने लिखा, "हमें इतने सालों तक इस कदर प्यार करते रहने के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया. खुशी के इन पलों का आप सभी के साथ जश्न मनाते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. मगर अभिभावक के तौर पर हम आप सभी से एक बेहद साधारण-सी गुजारिश करना चाहते हैं. हम अपनी बच्ची की प्राइवेसी को सुरक्षित रखना चाहते हैं जिसके लिए हमें आपकी मदद और सहयोग की जरूरत है."
विराट और अनुष्का ने साझा तौर पर एक बयान जारी कर आगे लिखा, "हमने हमेशा से यह सुनिश्चित करते रहे हैं कि आप सभी को हमसे जुड़ा हर कंटेट मिलता रहे. लेकिन हम दोनों आप सभी से यह गुजारिश करते हैं कि आप हमारी बच्ची से जुड़ा कोई भी कंटेट ना लें (तस्वीरें ना खींचें) औए ना ही इस प्रसारित करें. हमें उम्मीद है कि आप हमारी भावनाओं की कद्र करेंगे जिसके लिए हम आपके शुक्रगुजार हैं."
उल्लेखनीय है कि 11 जनवरी को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी के पैदा होने के दिन ही विराट के भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर एक नन्ही बच्ची की तस्वीर साझा की थी और अनुष्का और विराट के मम्मी-पापा बनने पर अपनी खुशी जताई थी. मगर बाद में विकास ने सोशल मीडिया पर सफाई जारी करते लिखा था कि जो तस्वीर उन्होंने दुनिया से साझा की थी, वो अनुष्का-विराट की बेटी की नहीं है और इसे मीडिया द्वारा प्रसारित ना किया जाए.
यह भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati 12 में कंटेस्टेंट अफसीन नाज ने 50 लाख के सवाल पर छोड़ा शो, ये था सवाल मां बनीं अनुष्का शर्मा, बधाई देने के चक्कर में विराट कोहली के भाई ने की बड़ी गलती, अब दी है सफाई गर्लफ्रेंड नताशा से इस दिन शादी करेंगे वरुण धवन, फंक्शन में शरीक होंगे 200 मेहमान सिंगर Renu Sharma ने उद्धव ठाकरे के मंत्री मुंडे पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया, केस दर्जView this post on Instagram