परेश रावल बोले- एक्टर तो एंटरटेनर होते हैं, असली हीरो तो आर्मी व पुलिस कर्मी होते हैं
अभिनेता परेश रावल का मानना है कि एक्टर्स को नहीं बल्कि आर्मी और पुलिस कर्मियों को हीरो कहा जाना चाहिए.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल का मानना है कि एक्टर्स को नहीं बल्कि आर्मी और पुलिस कर्मियों को हीरो कहा जाना चाहिए. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, "हमारी आनी वाली पीढ़ी रियल हीरो के सही अर्थ को समझ सके, इसके लिए हमें एक्टर्स को एंटरटेनर और हमारी आर्मी और पुलिस को हीरो बुलाना शुरू कर देना चाहिए."
हाल ही में गलवान घाटी में चीन और भारत के बीच हुई हिंसक झड़प में देश की सेना के 20 जवान शहीद हो गए. देशवासी इन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
We Should Start Calling Actors As 'Entertainers' And Our Army & Police As 'Heroes' for Our Next Generation To Know The Actual Meaning Of Real Heroes !!!
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 23, 2020
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी सोशल मीडिया पर सेना के प्रति सम्मान व्यक्त किया है. अभिनेत्री ने जवानों के एक समूह पर एक वीडियो साझा किया, जिनमें से एक इसमें गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं.
रवीना ने इसके साथ लिखा, "आंखों में आंसू आ गए और गला भर आया है..माटी के असली लाल..मेरे वीर, मेरे भाई, मेरे प्यार..नसों में प्रतिभा और अपनी मातृभूमि के लिए जुनून..वीरा आप जहां कहीं भी हैं आपको मेरा प्यार."