#BanTikTokIndia: परेश रावल ने टिक टॉक को लेकर किया ये ट्वीट, तेजी से हो रहा है वायरल
टिक टॉक को लेकर उठे विवाद के बीच परेश रावल ने सोशल मीडिया पर इसे बैन करने की मांग करते हुए ट्वीट किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
![#BanTikTokIndia: परेश रावल ने टिक टॉक को लेकर किया ये ट्वीट, तेजी से हो रहा है वायरल Paresh Rawal tweet for BanTikTokIndia goes viral over social media #BanTikTokIndia: परेश रावल ने टिक टॉक को लेकर किया ये ट्वीट, तेजी से हो रहा है वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/20153006/pjimage-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक इन दिनों काफी विवादों में आ गया है. अब दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने टिक टॉक को बैन करने की मांग की है. इसके लिए परेश रावल ने खास ट्वीट किया है. टिक टॉक को लेकर परेश रावल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स परेश रावल के इस ट्वीट कर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. टिकटॉक को लेकर सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड चलाया जा रहा है. खासकर ट्विटर पर लोगों ने आपत्तिजनक वीडियो को लेकर #BanTikTokIndia ट्रेंड शुरू किया.
परेश रावल ने अपने ट्वीट में टिकटॉक को बंद करने की मांग करते हुए लिखा, "बैन टिकटॉक." परेश रावल से पहले कई दूसरे सेलेब्स भी टिक टॉक को बैन करने की मांग कर चुके हैं. दरअसल, मशहूर टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने टिकटॉक को बैन करने की मांग की है.
BAN TIK TOK .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 19, 2020
आपको बता दें कि परेश रावल के अलावा एक्ट्रेस पायल रोहातगी ने भी टिकटॉक को बैन करने की मांग की. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी टिकटॉक को पूरी तरह से बैन करने की गुहार लगाई. रेखा शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं इस बात की प्रबल पक्षधर हूं कि टिकटॉक को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए और यह भारत सरकार को भेज दिया जाएगा. इसमें न केवल आपत्तिजनक वीडियो हैं, बल्कि यह युवाओं को अनुत्पादक जीवन की तरफ धकेल रहा है. जहां वे केवल कुछ फॉलोअर्स के लिए जी रहे हैं और मरने के लिए भी तैयार हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)