Parineeti Chopra Video: परिणीति चोपड़ा ने समुद्र के अंदर किया कुछ ऐसा काम, फैंस कह रहे- गर्व है आप पर
Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा एक सर्टिफायड स्कूबा डाइविंग ट्रेनर हैं. स्कूबा डाइविंग करते हुए उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने जो किया है, उसकी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.
![Parineeti Chopra Video: परिणीति चोपड़ा ने समुद्र के अंदर किया कुछ ऐसा काम, फैंस कह रहे- गर्व है आप पर Parineeti Chopra collects plastic waste from ocean while scuba diving Parineeti Chopra Video: परिणीति चोपड़ा ने समुद्र के अंदर किया कुछ ऐसा काम, फैंस कह रहे- गर्व है आप पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/18/55564cdae667c6d0810ab322d76d9f12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti Chopra Scuba Diving Video: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के फैंस उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं. आखिरकार उनकी चहेती एक्ट्रेस परिणीति ने काम ही कुछ ऐसा किया है, जिसके बारे में जानकर आप भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. दरअसल, परिणीति के प्रकृति प्रेम से सभी वाकिफ हैं. इसकी झलक एक बार फिर देखने को मिली है. परिणीति ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह समुद्र से कचरा साफ करती और मलबा इकट्ठा करती नजर आ रही हैं.
स्कूबा डाइविंग कर बटोरा कचरा
परिणीति ने अपने इंस्टा अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. वह एक सर्टिफायड स्कूबा डाइविंग ट्रेनर हैं. वीडियो में परिणीति को स्कूबा डाइविंग के जरिए समुद्र की तलहटी में जाकर प्लास्टिक कचरा और दूसरी चीजें उठाते देखा जा सकता है.
लोग समुद्र घूमने जाते हैं, मगर उसे ही गंदा करके आ जाते हैं. परिणीति उन गंदगी को ही साफ करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्हें फेस मास्क तक उठाते देखा जा सकता है, जो वह कैमरा पर दिखाती हैं. इसको लेकर सांकेतिक भाषा में वह निराशा भी जताती हैं.
परिणीति ने वीडियो शेयर कर लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया है. साथ ही समुद्र में कचरा ना फेंकने का आग्रह भी किया है.
View this post on Instagram
वीडियो के साथ परिणीति ने लिखा है, ‘’डाइविंग का मज़ा लिया, लेकिन मलबे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण डाइव भी की। महासागर को बदलने में आप भी मेरे साथ जुड़ें.‘’
फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
वीडियो खकर फैंस परिणीति की जमकर सराहना कर रहे हैं. उन्हें परिणीति पर गर्व हो रहा है. एक ने लिखा, "आप पर बहुत गर्व है," जबकि दूसरे ने लिखा, "आप बहुत अच्छा काम कर रही हैं।" एक तीसरे ने लिखा, "शानदार प्री।" परिणीति (Parineeti Chopra) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म ‘उंचाई' है, जिसमें वह अनुमप खेर, अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी जैसे सितारों के साथ नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें:
Deepak Tijori की बेटी को नहीं मिला स्टार किड होने का फायदा, फर्स्ट ऑडिशन के समय हो गया था बुरा हाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)