लंबे वक्त के बाद ही सही लेकिन परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) की एक और फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार है. खास बात ये है कि फिल्म और परिणीति दोनों ही काफी दमदार नज़र आ रही हैं. फिल्म का नाम है द गर्ल ऑन द ट्रेन(The Girl On the Train). जिसकी टीज़र आज रिलीज़ कर दिया गया है. 


मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है The Girl On the Train


इस बार परिणीति चोपड़ा का ऐसा अंदाज़ देखने को मिलेगा जो इससे पहले कभी देखा नही गया है. परिणीति अब तक रोमांटिक ड्रामा फिल्मों में ही ज्यादा नज़र आई थीं लेकिन अब वो मिस्ट्री थ्रिलर केे जरिए लोगों के दिलों में खौफ और सस्पेंस को जानने की उत्सुकता पैदा करती हुईं नज़र आने वाली हैं. चलिए आपको ज्यादा इंतज़ार नहीं करवाते हैं और दिखाते हैं परिणीति चोपड़ा की द गर्ल ऑन द ट्रेन की छोटी ही सही मगर दमदार झलक. 





तो देखा आपने...टीज़र आपको पसंद आया या नहीं ये हम आप पर छोड़ते हैं लेकिन हम इतना जरुर कहेंगे कि ये काफी इम्प्रेसिव नज़र आ रहा है. ट्रेन में इधर-उधर भागतीं परिणीति किसी की तलाश करती हुईं नज़र आ रही हैं जिसमें कई बार उनका सामना ख़तरों से होता है. इस फिल्म में एक्ट्रेस एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका में होंगी. उनके साथ होंगी अदिति राव हैदरी, कृति कुल्हारी और अविनाष तिवारी. जो भी अहम भूमिकाओं में होंगे. 


नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज़


वहीं टीज़र के साथ साथ फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ गई है. 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर इसे रिलीज़ किया जाने वाला है. हालांकि ये फिल्म बीते साल मई में रिलीज़ होनी थी लेकिन लॉकडाउन की भेंट ये फिल्म भी चढ़ गई थी. अब ये सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज़ होगी. ये एक नॉवेल पर आधारित है जिस पर हॉलीवुड में भी 2015 में फिल्म बन चुकी है. ये भी हिट रही थी लिहाज़ा अब इसका हिंदी रीमेक रिभु दासगुप्ता बना रहे हैं जिसमें परिणीति लीड रोल में होंगी.


ये भी पढ़ें ः The Family Man 2 का टीज़र रिलीज़ करते हुए मनोज वाजपेयी ने लिखा, “आ रहा हूं भाई रास्ते में हूं”, ट्रेलर रिलीज़ की भी बताई डेट