फिल्म Saina को लेकर ट्रोल हुईं अभिनेत्री Parineeti Chopra, अब दिया ये करारा जवाब
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'साइना' का ट्रेलर लॉन्च हुआ. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्होंने फिल्म पोस्टर की हुआ आलोचना पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अगर कोई आलोचना सही लगती है, तो उसे सकारात्मक तरीके से लेती हैं.
![फिल्म Saina को लेकर ट्रोल हुईं अभिनेत्री Parineeti Chopra, अब दिया ये करारा जवाब Parineeti Chopra speaks up on being trolled for upcoming movie Saina poster फिल्म Saina को लेकर ट्रोल हुईं अभिनेत्री Parineeti Chopra, अब दिया ये करारा जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/10122545/Saina-Nehawal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'साइना' का ट्रेलर महिला दिवस 2021 यानी 8 मार्च को रिलीज हुआ. ये फिल्म भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक है. परिणीति चोपड़ा ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन सभी करार जवाब दिया, जिन्होंने फिल्म के पोस्टर की सोशल मीडिया पर आलोचना की और उन्हें ट्रोल किया.
परिणीति चोपड़ा ने कहा,"मैं बहुत ही अलग तरीके से काम करती हूं. अगर मुझे लगते है कि आलोचना सही है, तो मैं इसे उचित तरीक से मानूंगी. अगर मुझे लगता है कि इसकी योग्यता नहीं है तो मैं इसे इग्नोर करती हूं." साइना के पोस्टर को सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें ट्रोल किया. लोगों ने पोस्टर में हुई एक बड़ी गलती को प्वाइंट आउट किया.
शटल उछालने के लेकर ट्रोल
यूजर्स ने कहा कि बैडमिंटन के शटल को इस तरह से नहीं उछाला जाता. इस तरह से टेनिस बॉल को उछाला जाता है. दरअसल, 'साइना' के पोस्टर में साइना का सिर्फ हाथ दिख रहा है और उनके हाथ की पांचों उंगलियां खुली हैं और शटल ऊपर की तरफ उछाला जा रहा है. इसे लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है.
यहां देखिए फिल्म का पोस्टर
कई बड़े पुरस्कार जीते
बता दें कि साइना नेहवाल विश्व की नंबर एक वर्ल्ड बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं. उन्हें 24 अंतर्राष्ट्रीय टाइटल्स, पद्मश्री, पद्मविभूषण से लेकर राजीव गांधी खेल रत्न तक कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. फिल्म का ट्रेलर महिला दिवस के मौके पर रिलीज हुआ.
साइना के संघर्ष की कहानी
फिल्म के ट्रेलर में बचपन से साइना के एक बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के सपने से लेकर उनके संघर्ष और फिर एक चैम्पियन बनने तक के सफर को दिखाया गया है. अमोल गुप्ते ने फिल्म का निर्देशन करने के अलावा इस फिल्म को लिखा भी खुद ही है. इस फिल्म में मानव कौल भी एक अहम रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-
रेणुका पंवार के ये गाना मचा रहा है धूम, यू-ट्यूब पर 70 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)