‘रणवीर सिंह पापा बन गए?’ Parineeti Chopra से फैन ने पूछा ये सवाल, एक्ट्रेस ने जवाब के लिए Ranveer Singh को कर दिया टैग
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इंट्रैक्शन किया तो रणवीर और दीपिका से जुड़ा यही सवाल फैन ने परिणीति से पूछ डाला.
Parineeti Chopra Tag Ranveer Singh: कुछ समय पहले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ अस्पताल पहुंचे थे जिसके बाद दीपिका के प्रेग्नेंट होने की खबर आग की तरह फैली थी. अब खबर सही है या गलत ये तो हम नहीं जानते लेकिन सेलेब्स की लाइफ में फैंस को कितनी दिलचस्पी होती है इससे ये बात साफ पता चलती है. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इंट्रैक्शन किया तो रणवीर और दीपिका से जुड़ा यही सवाल फैन ने परिणीति से पूछ डाला. वहीं परिणीति भी कमाल हैं उन्होने भी इस सवाल के जवाब में रणवीर सिंह को टैग कर दिया और लिखा रणवीर सिंह से पूछो.
इंस्टा स्टोरी पर किया शेयर
परिणीति चोपड़ा हाल ही में सोशल मीडिया पर आईं और फैंस के साथ चैट की. इस दौरान के कई मजेदार स्क्रीनशॉट्स परिणीति ने शेयर किए हैं जो काफी मजेदार है लेकिन इनमें से एक फैन का सवाल खूब सुर्खियों में है. परिणीति के एक फैन ने पूछा क्या रणवीर सिंह पापा बन गया. जिसका जवाब परिणीति ने लिखा प्लीज कन्फर्म रणवीर सिंह.
अब परिणीति की ये इंस्टा स्टोरी खूब वायरल हो रही है. और इंतजार हो रहा है रणवीर सिंह के रिप्लाई का. कि वो इसका क्या जवाब देते हैं. क्योंकि रणवीर सिंह की हाजिरजवाबी के बारे में तो हर कोई जानता है. वैसे इन दिनों रणवीर सिंह अपनी मम्मी के बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं.
View this post on Instagram
इस बर्थडे पार्टी में रणवीर सिंह ने खूब मस्ती की थी. और मम्मी से लेकर पापा और पत्नी दीपिका पादुकोण तक के साथ रणवीर डांस और मस्ती करते दिखाई दिए थे. ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में रणवीर सिंह पापा जगजीत सिंह भवनानी के साथ खली बली गाने पर धमाकेदार डांस कर रहे हैं और इसमें उन्हें टफ कॉम्पीटिशन दे रहे हैं उनके पापा.
ये भी पढ़ेंः Ranveer Singh अपनी मां अंजू भवनानी के बर्थडे बैश में परिवार के संग डांस करते दिए दिखाई, देखें VIDEO