Paris Hilton On Abortion: पेरिस हिल्टन और कार्टर रेम ने हाल ही में अपने बेबी फीनिक्स का दुनिया में वेलकम किया है. इस खुशी को पेरिस ने सोशल मीडिया पर छोटे और प्यारे कैप्शन के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, “बेबी फीनिक्स हमारी पूरी दुनिया.” हाल ही में 42 साल की सोशलाइट ने ये भी खुलासा किया था  कि वह लगभग दो दशक पहले यानी 20 साल की उम्र में वह मां बन गई थी, लेकिन उस समय उनका अबॉर्शन हो गया था.


 20 साल की उम्र में पेरिस ने कराया था एबॉर्शन
बता दे कि पेरिस हिल्टन और कार्टर रेम ने सेरोगेसी के जरिए अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है. इस खबर के लगभग एक महीने बाद उन्होंने अपने बेटे की पहली तस्वीरें भी शेयर की थी. अब हाल ही में ग्लैमर के साथ अपने एक इंटरव्यू में 42 साल की पेरिस ने खुलासा किया कि उन्हें अपने शुरुआती 20 के दशक एबॉर्शन कराना पड़ा था. पेरिस ने कहा, "यह भी कुछ ऐसा था जिसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहती थी क्योंकि इसमें बहुत शर्म की बात थी.मैं एक बच्ची थी और मैं इसके लिए तैयार नहीं थी.






पेरिस ने 2021 में कार्टर से की थी शादी
पेरिस ने ये भी डिटेल में बताया था कि भले ही वह जानती थी कि वह सेरोगेट के जरिए एक बच्चा चाहती हैं इसलिए उन्होंने इस खबर को अपने क्लोज फ्रेंड्स तक ही सीमित रखा था क्योंकि वह इस तरह के पर्सनल मामले को सार्वजनिक नहीं करना चाहती थी.


बता दें कि पेरिस और कार्टर ने 2019 के लास्ट में डेटिंग शुरू की और बाद में दो साल बाद नवंबर 2021 में दोनों ने शादी कर ली थी. फिलहाल ये कपल अपने पैरेंटिग लाइफ को एंजॉय कर रहा है और अपने बेटे के साथ बेहद खुश है.


ये भी पढ़ें:-Money Laundering Case: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की रडार पर आए फिल्म मेकर करीम मोरानी, भेजा गया समन