परवीन बाबी को थी यह घातक बीमारी, तीन अफेयर्स के बावजूद तन्हाई में ही गुजर गई थी एक्ट्रेस की ज़िंदगी!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परवीन बाबी के एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन अफेयर थे लेकिन फिर भी उनके नसीब में अकेले रहना ही लिखा था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बाबी की आज बर्थ एनिवर्सरी है. बात आज 70-80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं परवीन बाबी की जो ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी खासी चर्चाओं में रहीं थीं. आपको बता दें कि परवीन का नाम इंडस्ट्री की टॉप की एक्ट्रेस में शुमार था और एक वक्त ऐसा था जब उनके घर के बाहर प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स की लंबी-लंबी लाइन लगा करती थी. परवीन ने अमिताभ बच्चन के साथ सर्वाधिक फिल्मों में काम किया था, इनमें ‘अमर अकबर एंथोनी’, 'दो और दो पांच', ‘नमक हलाल’, ‘शान’ आदि आज भी चर्चित हैं. बहरहाल, फिल्मों में जहां परवीन बॉबी को अपार सफलता मिली, वहीं निजी जीवन में उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परवीन बाबी के एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन अफेयर थे लेकिन फिर भी उनके नसीब में अकेले रहना ही लिखा था. परवीन का पहला अफेयर एक्टर डैनी डेंजोंगप्पा के साथ बताया जाता था. कहते हैं कि डैनी और परवीन बॉबी का अफेयर पूरे चार सालों तक चला था जिसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया था.
इस ब्रेकअप से परवीन को काफी तगड़ा झटका लगा था. हालांकि, कुछ समय बाद ही परवीन की लाइफ में शादीशुदा एक्टर कबीर बेदी की एंट्री हो गई थी लेकिन कहते हैं कि यह रिश्ता भी ज्यादा समय नहीं चला और इनका ब्रेकअप हो गया था.
दो-दो ब्रेकअप झेल चुकीं परवीन बाबी की लाइफ में अब एंट्री हुई फिल्ममेकर महेश भट्ट की लेकिन कहते हैं तब तक एक्ट्रेस को ‘सिजोफ्रेनिया’ नाम की बीमारी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था. इस बीमारी के चलते चलते परवीन बॉबी लोगों को अपना दुश्मन मान बैठतीं थीं. बहरहाल, महेश भट्ट से भी परवीन का ब्रेकअप हो गया था लेकिन आपको बताते चलें कि एक्ट्रेस की आख़िरी सांस तक महेश भट्ट से उनकी दोस्ती कायम थी.
नोरा फतेही को डांस में टक्कर देती नजर आईं नीतू कपूर, आलिया भट्ट ने किया ये कमेंट...