परवीन बॉबी से लेकर दिव्या भारती तक आज भी नहीं सुलझ सकी है इन सेलेब्स की मौत की गुत्थी
वो साल 2005 था जब अपने जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस रहीं परवीन बॉबी की लाश घर में पड़ी हुई मिली थी. जब कई दिनों तक उनके घर का दरवाज़ा नहीं खुला तो पुलिस को जानकारी दी गई और दरवाज़ा तोड़ा तो देखा परवीन दुनिया को अलविदा कह चुकी थीं.
बॉलीवुड की दुनिया ग्लैमर और चकाचौंध से भरी हुई है और इसकी चमक से इसके अंदर के अंधेरे को देखना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. इन अंधेरों को वहीं समझ सकता है जो इस चकाचौंध का हिस्सा हो. और इससे जूझ रहा हो. इंडस्ट्री में ऐसे कई नाम हैं जो इस अंधेरे में डूबे और कभी पार ना उतर सके. उनकी मौत एक पहेली बनकर रह गई. चलिए बताते हैं उन स्टार्स के बारे में जिनकी मौत के कारण आज भी अनजान हैं.
परवीन बॉबी
वो साल 2005 था जब अपने जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस रहीं परवीन बॉबी की लाश घर में पड़ी हुई मिली थी. जब कई दिनों तक उनके घर का दरवाज़ा नहीं खुला तो पुलिस को जानकारी दी गई और दरवाज़ा तोड़ा तो देखा परवीन दुनिया को अलविदा कह चुकी थीं. लेकिन उनकी मौत हुई कैसे आज भी ये पहेली कायम है.
दिव्या भारती
कुछ ही समय और कुछ ही फिल्मों से सफलता को छू लेने वाली एक्ट्रेस बहुत कम होती हैं और दिव्या भारती उन्हीं में से एक थीं, जो आई और छा गई. लेकिन एक रात अचानक बालकनी से गिरने से उनकी मौत हो गई. इनकी मौत को लेकर कई अलग अलग थ्योरी आज भी कही जाती है लेकिन हकीकत क्या थी कोई नहीं जानता
नफीसा जोसेफ
मिस इंडिया यूनिवर्स बनीं लेकिन मिस यूनिवर्स का खिताब चूक गई. फिर 90 के दशक में टॉप मॉडल के रूप में उभरीं. लेकिन साल 2004 में उनका शव फांसी से लटका पाया गया. उन्होंने ऐसा क्यों किया किसी को कोई जानकारी नहीं है हालांकि कहा जाता है कि अपनी निजी जिंदगी में वो थोड़ा परेशान थीं. लेकिन असल वजह कोई नहीं जानता.
प्रत्यूषा बैनर्जी
बालिका वधू सीरियल तो आपको याद ही होगा जिसमें बड़ी हो चुकी आनंदी का किरदार प्रत्यूषा बैनर्जी ने निभाया था. गोरा रंग, सुंदर नैन नक्श और प्यारी सी आवाज से हर किसी का दिन प्रत्यूषा ने उस दौरान जीत लिया था. लेकिन 24 साल की उम्र में ही उन्होंने खुदकुशी कर ली. लेकिन इसके कारण आज तक पता नहीं चल सके हैं.
जिया खान
ये अभिनेत्री भी महज़ 25 साल की ही होगी जब इन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अपने करियर में उन्होंने अमिताभ बच्चन जैसे मिलेनियम सुपरस्टार के साथ काम किया. लेकिन ना जाने उनकी जिंदगी में ऐसा क्या चल रहा था कि वो जिया ने जीने से ज्यादा मरना बेहतर समझा. और खुदकुशी कर ली. कारण आज भी पता चले हैं.